advertisement
बीते हफ्ते यानि 20 जुलाई से लेकर 26 जुलाई, 2019 तक देश में क्या-क्या घटनाएं घटीं, देखें कुछ चुनिंदा तस्वीरों के जरिए. चंद्रयान-2 से लेकर असम में आई बाढ़ तक, और दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन से लेकर कांवड़ यात्रा तक की तमाम तस्वीरें.
भारत की छवि को उंचा करने वाला देश का दूसरा चंद्रमा अभियान यानि चंद्रयान-2 को सोमवार की दोपहर बाद सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मार्क-3 (जीएसएलवी एम-3) रॉकेट का उपनाम फिल्म 'बाहुबली' के सुपर हीरो के नाम पर रखा गया है. इसरो को इसकी कामयाबी पर पूरे देश और दुनिया से मिली बधाइयां.
धनबाद में झरिया के बोकापहाड़ी इलाके में कोयला क्षेत्र से कोयला ले जाते हुए ग्रामीण.
21 जुलाई को नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा.
26 जुलाई को श्रीनगर में युद्ध स्मारक पर कारगिल विजय दिवस के दौरान कमांड देता हुआ भारतीय सेना का एक जवान.
24 जुलाई को भारी बारिश के बाद असम के बारपेटा जिले में बाढ़ के पानी में जूझते लोग.
25 जुलाई को प्रयागराज में गंगा नदी के किनारे खाना खाते हुए कांवड़ यात्रा पर निकले तीर्थयात्री
कोलकाता के अलीपुर में जूलॉजिकल गार्डन में अपनी सूंड से धूल फेंकता एक हाथी.
मदुरै में बुधवार, 24 जुलाई को वैगई पेरुविजा के मौके पर आरती करते पुजारी.
भारतीय सेना के जवानों ने 24 जुलाई को असम के नलबाड़ी में बाढ़ प्रभावित गांव सोतबरी में लोगों रेस्क्यू ऑपरेशन कर फंसे हुए लोगों को बचाया
अमृतसर में हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) के पास, भारी मॉनसून की बारिश के चलते छाते का सहारा लेते पर्यटक.
22 जुलाई को शिलॉन्ग में जैंतिया आदिवासी समुदाय के सदस्य 'रोंग' या रथों को ढोते हुए. पारंपरिक बेहदीनखलम त्यौहार मनाने के लिए इसमें भाग लेने वाले लोग कीचड़ वाले पानी में नाचते हैं.
21 जुलाई, रविवार को भोपाल के इकबाल मैदान में एक सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेती मुस्लिम दुल्हनें.
21 जुलाई, कोलकाता में शहीद दिवस के उपलक्ष में एक रैली में भाग लेने के लिए टीएमसी कार्यकर्ता ने निकाली मार्च.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)