असम के 21 जिलों के 8 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. करीब 27,000 हेक्टेयर खेती की जमीन पर पानी भर गया है. करीब 7000 लोगों को बचाया जा चुका है. पूरे प्रदेश में 68 राहत कैंप लगाए गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
राबड़ी देवी ने सरकार पर साधा निशाना
बिहार में आई बाढ़ पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा.
‘उत्तर बिहार की अधिकतर नदियां खतरे के निशान को पार कर गयी हैं लेकिन सरकार राहत और बचाव की जगह प्रकृति और चूहों को दोष देने की कार्य योजना पर काम कर रही है. जनता की इन्हें कोई फिक्र नहीं है. हर परिस्थिति में इन्हें बाढ़ के नाम पर बंदरबांट करनी है. जनता त्राहिमाम कर रही है.’एक के बाद एक ट्वीट में राबड़ी देवी ने कहा
राबड़ी ने कहा कि चमकी बुखार, सुखाड़, बाढ़, सरकारी स्कूलों में चरते आवारा मवेशी अथवा अस्पतालों में तैरती मछली सभी का दोष नीतीश प्रकृति को देकर अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा पा लेते है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
Published: