Home News India दिल्ली,भोपाल से लेकर चेन्नई तक पानी की निशानी ढूंढता देश:15 Photos
दिल्ली,भोपाल से लेकर चेन्नई तक पानी की निशानी ढूंढता देश:15 Photos
देखें देशभर से आई ये तस्वीरें जो पानी के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की कहानी बयां कर रहे हैं
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
इंसान से लेकर जानवर तक गर्मी में पानी के लिए तरस रहे
फोटो : PTI
✕
advertisement
गर्मी के मौसम में देशभर में पानी की किल्लत बढ़ गई है. इस मामले में दिल्ली से चेन्नई तक पानी के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं. महाराष्ट्र में तो ये आलम है कि प्राकृतिक स्त्रोत सूख गए हैं और टैंकरों से उनको भरना पड़ रहा है. वहीं चेन्नई के ईश्वर नगर में तो पानी के लिए लोगों को लॉटरी से नाम निकालना पड़ रहा है.
देशभर से कुछ तस्वीरें आई हैं जो पानी के लिए संघर्ष कर रहे लोगों की कहानी बयां कर रहे हैं.
राजस्थान के बेवर में पानी की तलाश में औरतें नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में एनडीएमसी के टैंकर से पानी भरते हुए लोग महाराष्ट्र के सतारा में तपती धूप के बीच एक आदमी सूखे हुए शिवसागर झील में चलता हुआ. राज्य में 86 हजार हेक्टेयर जमीन पर फसल बर्बाद हो चुकी है मुंबई के पास कसारा में लोग कुंए से पानी भरते हुए. महाराष्ट्र में 1971 के बाद सबसे बड़ा सूखा पड़ा है मुंबई के पास कसारा में कुंए से पानी भरती हुई एक महिला. गर्मी के कारण मुंबई के आसपास के प्राकृतिक स्त्रोत सूख गए हैं. महाराष्ट्र में 27.5 हजार गांव पानी के लिए तरस रहे हैंकुंए से पानी निकालने के लिए चेन्नई के ईश्वीर नगर में लॉटरी निकालते लोग लॉटरी निकलने के बाद चुने हुए लोग कुंए से पानी भरते हुए. चेन्नई के कई हिस्सों में पानी की भयंकर कमी है. ऐसे में लोग समुदायिक कुंए से पानी भरने के लिए मजबूर हैं. चेन्नई के ईश्वरी नगर में कुएं से पानी भरने के लिए मटके इकट्ठे कर कुंए के दरवाजे के खुलने का इंतजार करते लोग चेन्नई की तपती धुप में पानी से भरे ट्रे से पानी पी कर प्यास बुझाते हुए बंदर जबलपुर में टैंकर से पानी भरते हुए लोग नई दिल्ली में पानी भरने जाते हुए कुछ बच्चे पुणे-सोलापुर हाईवे पर उजानी डैम के पास पानी की कमी के कारण सूखे पाइप पड़े हुए हैंजयपुर में बीजेपी कार्यकर्ता पीने के पानी के लिए प्रदर्शन करते हुएअजमेर में सड़क किनारे एक पानी की लाइन से पानी भरते हुए लोगगर्मी में पानी की किल्लत के कारण भोपाल में बीएमसी के टैंकर से पानी भरते हुए लोग