advertisement
कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (CII) की सालाना बैठक में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के द्वारा भारतीय उद्योग की आलोचना किए जाने के बाद उनके पक्ष और विपक्ष में नेताओं,उद्योगपतियों और अन्य तबके के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पीयूष गोयल ने भारतीय उद्योगपतियों की बिजनेस प्रैक्टिसेस को राष्ट्रहित के खिलाफ बताया था और उन्होंने खासकर 153 साल पुराने टाटा ग्रुप पर जमकार निशाना साधा था. CII की वार्षिक बैठक में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की टिप्पणी के 19 मिनट के वीडियो को बाद में डिलीट कर दिया गया.
भारतीय उद्योग की ‘देशभक्ति’ पर सवाल उठाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि
श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष तिवारी ने तंज करते हुए कहा कि
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और सीबीआई डायरेक्टर एम. नागेश्वर राव ने बीजेपी सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल करते हुए कहा
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पीयूष गोयल के बहाने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा
आप विधायक राधव चड्डा ने भी उद्योग जगत पर तंज करते हुए कहा कि
“प्रिय कॉर्पोरेट भारत,मनुष्य जो कुछ बोएगा, वही काटेगा.शुभकामनाएं”
AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा “पीयूष गोयल जी नरेंद्र मोदी उन्हें अपने विश्वास में लेना चाहते हैं जबकि आप उन्हें जवाबदेह ठहराना चाहते हैं? ऐसे कैसे चलेगा?”
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को अपने "राष्ट्र विरोधी उद्योग" पर विरोध के साथ-साथ समर्थन भी मिला.पद्मश्री और इफोसिस के पूर्व डायरेक्टर मोहनदास पाई ने अपना समर्थन जताते हुए कहा कि
मोहनदास पाई के साथ साथ अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के महासचिव, प्रवीण खंडेवाल ने भी अपना समर्थन देते हुए कहा कि“आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी मंत्री ने समावेशी विकास की बात की है. उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं है.व्यापारी समुदाय,CAITIndia सरकार के साथ खड़ा है”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)