advertisement
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने रविवार को कहा कि कि भारत का निर्यात वित्त वर्ष 2021-22 में 418 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार यह इसलिए संभव हुआ क्योंकि सरकार ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए छोटे और मध्यम उद्यमों और किसानों के साथ मिलकर काम किया. गोयल ने कहा कि मैंने सुना है कि फिल्म RRR देश की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने 750 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इसी तरह भारत की इकॉनमी भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2021-22 के दौरान भारत के व्यापारिक माल निर्यात में वृद्धि पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग सामान, रत्न और आभूषण के साथ-साथ रसायनों के उच्च शिपमेंट से मदद मिली.
गोयल ने आगे बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद भी हमारे देश के इतिहास में पहली बार 418 बिलियन डॉलर का निर्यात किया गया, टारगेट से 5 फीसदी अधिक. स्थिरता ऐसी है कि हम मार्ट में 40 बिलियन डॉलर से अधिक हो गए, यह पहले कभी नहीं हुआ. 2021-22 के दौरान महिने के आधार पर 20 बिलियन डॉलर का निर्यात हासिल किया गया था
23 मार्च, 2022 को व्यापारिक निर्यात 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गया था. भारतीय सामान आयात करने वाले शीर्ष पांच देश अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, चीन, बांग्लादेश और नीदरलैंड हैं.
भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे 750 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली फिल्म 'RRR' का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय इकॉनमी भी इसी तरह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. इसी फिल्म की तरह भारत के पास अपने असंभव लक्ष्यों को हासिल करने की क्षमता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)