advertisement
उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने पहले काल भैरव मंदिर में आरती की, फिर गंगा में डुबकी लगाई. इस बीच जब उनका काफिला वाराणसी की गलियों से गुजर रहा था तब उन्होंने अपीन गाड़ी बीच में रोक कर एक आम व्यक्ति से पगड़ी और गमछा स्वीकार किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो है उसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का काफिला शहर की गली से निकल रहा है जिसमें भारी संख्या में लोग नारे लगा रहे हैं और फूलों की बरसात कर उनका स्वागत कर रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए एक डबल-डेकर नाव में मुख्यमंत्री के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए नकल गए हैं. इस परियोजना की लागत लगभग ₹339 करोड़ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)