Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वाराणसी: पीएम मोदी ने कार रोक कर एक व्यक्ति से पहनी पगड़ी और गमछा

वाराणसी: पीएम मोदी ने कार रोक कर एक व्यक्ति से पहनी पगड़ी और गमछा

पीएम मोदी का काफिला जब शहर से गुजर रहा था तब पगड़ी और गमछा लेकर खड़े व्यक्ति को सुरक्षाकर्मीि रोक रहे थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी</p></div>
i

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Photo- PMO/Twitter

advertisement

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने पहले काल भैरव मंदिर में आरती की, फिर गंगा में डुबकी लगाई. इस बीच जब उनका काफिला वाराणसी की गलियों से गुजर रहा था तब उन्होंने अपीन गाड़ी बीच में रोक कर एक आम व्यक्ति से पगड़ी और गमछा स्वीकार किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो है उसमें देखा जा सकता है कि पीएम मोदी का काफिला शहर की गली से निकल रहा है जिसमें भारी संख्या में लोग नारे लगा रहे हैं और फूलों की बरसात कर उनका स्वागत कर रहे हैं.

इस बीच जब एक शख्स ने पीएम मोदी को पगड़ी और भगवा गमछा भेंट करना चाहा तो सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक दिया, लेकिन मोदी ने वहीं अपनी गाड़ी रोक कर उस आम आदमी की भेंट स्वीकार की.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करने के लिए एक डबल-डेकर नाव में मुख्यमंत्री के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए नकल गए हैं. इस परियोजना की लागत लगभग ₹339 करोड़ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Dec 2021,01:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT