advertisement
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने यूनिवर्सिटी की तारीफ से लेकर मुस्लिम बच्चियों की शिक्षा तक पर बात की. कोरोना संकट के दौरान AMU के काम की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा, “ये समाज के प्रति आपके दायित्वों को पूरा करने की गंभीरता को दिखाता है.” पाठ्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “AMU ने हायर एजुकेशन में अपने पाठ्यक्रम में बहुतों को आकर्षित किया है.”
कार्ड्स में पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुस्लिम बेटियों की शिक्षा पर, उनके सशक्तिकरण पर सरकार का बहुत ध्यान है. पिछले 6 साल में सरकार द्वारा करीब करीब एक करोड़ मुस्लिम बेटियों को स्कॉलरशिप दी गई है. जेंडर के आधार पर भेदभाव न हो, सबको बराबर अधिकार मिले. देश के विकास का लाभ सबको मिले, यह AMU की स्थापना की प्राथमिकताओं में भी था.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों के लिए जो योजनाएं बनाई जा रही हैं वह बिना किसी मजहबी भेदभाव के हर वर्ग तक पहुंच रही हैं. बिना किसी भेदभाव के 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाते खोले. बिना किसी भेदभाव के दो करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए. बिना किसी भेदभाव के 8 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को गैस कनेक्शन मिले. बिना किसी भेदभाव के कोरोना के समय 80 करोड़ देशवासियों को मुफ्त राशन सुनिश्चित किया गया. बिना किसी भेदभाव के आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)