advertisement
पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया. पीएम ने कहा कि अब पीएम गरीब कल्याण योजना को दिवाली और छठ पूजा तक बढ़ा दिया गया है. जिससे गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा. पीएम ने बताया कि, जुलाई से नवंबर तक मुफ्त अनाज योजना जारी रहेगी. 80 करोड़ लोगों को परिवार के हर सदस्य को पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त देंगे साथ ही हर परिवार को हर महीने एक किलो चना मुफ्त दिया जाएगा.
पीएम ने अपने संबोधन में बताया कि, इस योजना के विस्तार पर 90 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे. पिछला खर्च जोड़ दें तो ये करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का खर्च हो जाता है.
पीएम ने कहा कि, समय और संवेदनशीलता से फैसला लेने से मुसीबत का सामना करने की क्षमता बढ़ जाती है इसलिए सरकार पीएम गरीब कल्याण योजना लेकर आई. पौने दो लाख करोड़ रूपए का पैकेज दिया. तीन महीने में 20 करोड़ गरीबों के जनधन खातों में 31 हजार करोड़ रुपए जमा कराए गए. साथ ही 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए डाले गए. गांवों में मजदूरों को रोजगार देने के लिए पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान तेजी से चलाया गया है. इस पर सरकार 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है. इसके अलावा भी पीएम ने कई बातें कहीं. जिनमें -
पीएम ने अपना संबोधन खत्म करते हुए कहा, "आग्रह है कि स्वस्थ्य रहिए, दो गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा, फेस कवर, मास्क का इस्तेमाल कीजिए. कोई लापरवाही मत कीजिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)