Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम का ऐलान-अब नवंबर तक गरीबों को मिलेगा 5 किलो मुफ्त अनाज

पीएम का ऐलान-अब नवंबर तक गरीबों को मिलेगा 5 किलो मुफ्त अनाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 
(फोटो:Twitter/BJP) 

advertisement

पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया. पीएम ने कहा कि अब पीएम गरीब कल्याण योजना को दिवाली और छठ पूजा तक बढ़ा दिया गया है. जिससे गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा. पीएम ने बताया कि, जुलाई से नवंबर तक मुफ्त अनाज योजना जारी रहेगी. 80 करोड़ लोगों को परिवार के हर सदस्य को पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त देंगे साथ ही हर परिवार को हर महीने एक किलो चना मुफ्त दिया जाएगा.

पीएम ने अपने संबोधन में बताया कि, इस योजना के विस्तार पर 90 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे. पिछला खर्च जोड़ दें तो ये करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का खर्च हो जाता है.

गरीबों के खाते में डाले गए पैसे

पीएम ने कहा कि, समय और संवेदनशीलता से फैसला लेने से मुसीबत का सामना करने की क्षमता बढ़ जाती है इसलिए सरकार पीएम गरीब कल्याण योजना लेकर आई. पौने दो लाख करोड़ रूपए का पैकेज दिया. तीन महीने में 20 करोड़ गरीबों के जनधन खातों में 31 हजार करोड़ रुपए जमा कराए गए. साथ ही 9 करोड़ किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए डाले गए. गांवों में मजदूरों को रोजगार देने के लिए पीएम गरीब कल्याण रोजगार अभियान तेजी से चलाया गया है. इस पर सरकार 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर रही है. इसके अलावा भी पीएम ने कई बातें कहीं. जिनमें -

  • हम एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड की व्यवस्था कर रहे हैं
  • मुफ्त अनाज हम किसानों और ईमानदार टैक्सपेयर की वजह से दे पा रहे हैं
  • आने वाले समय में प्रयासों को तेज करेंगे, गरीब-पीड़ित-वंचित को मजबूत बनाने के लिए लगातार काम करेंगे
  • सारी एहतियात बरतते हुए आर्थिक गतिविधियां चलाएंगे. आत्मनिर्भर भारत बनाएंगे. लोकल के लिए वोकल होंगे.

पीएम ने अपना संबोधन खत्म करते हुए कहा, "आग्रह है कि स्वस्थ्य रहिए, दो गज की दूरी का पालन करते रहिए, गमछा, फेस कवर, मास्क का इस्तेमाल कीजिए. कोई लापरवाही मत कीजिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Jun 2020,04:15 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT