LIVE: काशी के अस्सी घाट पर मोदी-मैक्रों का नौका विहार

कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी और मैक्रों

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी
i
वाराणसी में फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी
(फोटोः ANI)

advertisement

मैक्रों के साथ मोदी का नौका विहार

Live: पीएम मोदी मैक्रों के साथ कर रहे हैं बोटिंग

काशी के घाट पर मोदी-मैक्रों

सोलर प्लांट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने मिर्जापुर में सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया. मिर्जापुर के दादर कलां मे स्थापित सोलर पावर प्लांट राज्य की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी प्लांट है. 75 मेगावाट के इस सोलर प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपये खर्च हुआ है.

मैक्रों के स्वागत के लिए भव्य तैयारी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे पीएम मोदी

जिला प्रशासन के मुताबिक, पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में 6 घंटे समय बिताएंगे. मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के दौरे को देखते हुए प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी की गई है.

मंडुवाडीह-पटना ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

फ्रांस के राष्ट्रपति के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंच का भी आयोजन करवा रहे हैं. दोपहर में प्रधानमंत्री वाराणसी के मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. वह यहां से पटना जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

डेढ़ लाख लोगों को मिलेगी बिजली

मिर्जापुर के दादर कलां मे स्थापित सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट राज्य की सबसे बड़ी सोलर एनर्जी प्लांट है. 75 मेगावाट के इस सोलर प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपया खर्च हुआ है. इस प्लांट से हर दिन पांच लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. इससे करीब डेढ़ लाख परिवारों को बिजली मिल सकेगी.

यूपी के सबसे बड़े सोलर प्लांट का करेंगे उद्घाटन

मोदी और मैक्रों बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जापुर जाएंगे, जहां दोनों उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सोलर एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वाराणसी लौटकर दोनों नेता दीन दयाल हस्तकला संकुल का दौरा करेंगे.

वाराणसी पहुंचे मैक्रों

भारत दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्रों की मेजबानी की. दोनों नेता इन शहरों में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2018,11:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT