advertisement
द मॉर्निंग कंसल्ट (The Morning Consult) द्वारा किए गए एक सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 70% अप्रूवल रेटिंग के साथ 13 वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग भी लगभग 25% के आसपास है,जो सूची में सबसे कम है.
2 सितंबर को अपडेट किए गए सर्वे में पीएम मोदी मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस ओब्रेडोर, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से आगे हैं. इसके अलावा इस सर्वे में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के पीएम ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोंसन आदि भी शामिल हैं.
नरेंद्र मोदी (भारत) : 70%
एंड्रेस ओब्राडोर (मैक्सिको) : 64%
मारियो ड्रैगी (इटली) : 63%
एंजेला मर्केल (जर्मनी) : 52%
जो बाइडेन (अमेरिका) : 48%
स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया) : 48%
जस्टिन ट्रूडो (कनाडा) : 45%
बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन) : 41%
जायर बोल्सोनारो (ब्राजील) : 39%
मून जे-इन (साउथ कोरिया) : 38%
पेड्रो सांचेज (स्पेन) : 35%
इमानुएल मैक्रॉन (फ्रांस) : 34%
योशीहाइड सुगा (जापान) : 25%
मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे का ग्राफ ने दिखाता है कि मई में पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई जब कोविड की खतरनाक दूसरी लहर से देश जूझ रहा था.
अब जबकि तुलनात्मक रूप से देश में कोविड की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में कमी और अप्रूवल रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है. पीएम मोदी से जुड़े डेटा के लिए लगभग 2,126 वयस्क भारतीयों के ऑनलाइन इंटरव्यू का सैंपल लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)