Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201970% अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी 13 वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक लोकप्रिय

70% अप्रूवल रेटिंग के साथ पीएम मोदी 13 वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक लोकप्रिय

जून की तुलना में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग बढ़ी है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>The Morning Consult: पीएम मोदी की&nbsp; 70% अप्रूवल रेटिंग</p></div>
i

The Morning Consult: पीएम मोदी की  70% अप्रूवल रेटिंग

(फोटो: पीटीआई)

advertisement

द मॉर्निंग कंसल्ट (The Morning Consult) द्वारा किए गए एक सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 70% अप्रूवल रेटिंग के साथ 13 वैश्विक नेताओं में सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग भी लगभग 25% के आसपास है,जो सूची में सबसे कम है.

2 सितंबर को अपडेट किए गए सर्वे में पीएम मोदी मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस ओब्रेडोर, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से आगे हैं. इसके अलावा इस सर्वे में ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन, कनाडा के पीएम ट्रूडो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जोंसन आदि भी शामिल हैं.

इस साल जून की तुलना में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग भी बढ़ी है, क्योंकि जून में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 66% थी.

किसकी कितनी अप्रूवल रेटिंग

  1. नरेंद्र मोदी (भारत) : 70%

  2. एंड्रेस ओब्राडोर (मैक्सिको) : 64%

  3. मारियो ड्रैगी (इटली) : 63%

  4. एंजेला मर्केल (जर्मनी) : 52%

  5. जो बाइडेन (अमेरिका) : 48%

  6. स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया) : 48%

  7. जस्टिन ट्रूडो (कनाडा) : 45%

  8. बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन) : 41%

  9. जायर बोल्सोनारो (ब्राजील) : 39%

  10. मून जे-इन (साउथ कोरिया) : 38%

  11. पेड्रो सांचेज (स्पेन) : 35%

  12. इमानुएल मैक्रॉन (फ्रांस) : 34%

  13. योशीहाइड सुगा (जापान) : 25%

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना की दूसरी लहर में घटी थी पीएम मोदी की लोकप्रियता

मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे का ग्राफ ने दिखाता है कि मई में पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई जब कोविड की खतरनाक दूसरी लहर से देश जूझ रहा था.

अब जबकि तुलनात्मक रूप से देश में कोविड की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है, पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में कमी और अप्रूवल रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है. पीएम मोदी से जुड़े डेटा के लिए लगभग 2,126 वयस्क भारतीयों के ऑनलाइन इंटरव्यू का सैंपल लिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT