advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के ढेकिआजुली से चरैदेओ और विश्वनाथ में दो मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 'असोम माला' कार्यक्रम की शुरुआत भी की. इस कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में एम्स का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है, पिछली सरकारें क्यों नहीं समझ पाईं की गुवाहाटी में एम्स होगा तो यहां के लोगों को कितना फायदा होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार असम के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम कर रही है, असम में आयुष्मान भारत योजना का लाभ करीब सवा करोड़ लोगों को मिल रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा,
कोरोना वायरस महामारी का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, ''स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संवेदनशीलता और आधुनिक सुविधाओं के महत्व को कोरोना काल में देश ने बखूबी महसूस किया है. देश ने कोरोना से जिस तरह से लड़ाई लड़ी है, जितने प्रभावी तरीके से भारत अपना वैक्सीन प्रोग्राम चला रहा है, उसकी तारीफ आज पूरी दुनिया कर रही है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)