advertisement
''पॉप स्टार रिहाना ने दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन क्या दिया, प्रधानमंत्री मोदी के भक्तों में खलबली मच गई.'', ऐसा लिखा गया है शिवसेना के मुखपत्र सामना के ताजा अंक में. किसानों को मिल रहे इंटरनेशनल समर्थन पर सामना में एक लेख छपा है, जिसे उसके कार्यकारी संपादक संजय राउत ने लिखा है.
सामना में लिखा गया है, ''दिल्ली की सीमा पर स्थित गाजीपुर में किसानों का आंदोलन भड़क उठा है. पूरी दुनिया से उन्हें समर्थन मिल रहा है. यह हमारे देश में हस्तक्षेप है, ऐसा दुष्प्रचार शुरू हो गया है. गाजीपुर का आंदोलन बागियों का अथवा देशद्रोहियों का नहीं है. ये हमारे हाड़-मांस के किसान हैं. वे ‘जयहिंद’ का नारा देते हुए लड़ रहे हैं.''
शिवसेना नेता राउत ने लिखा है,
राउत ने लिखा है कि किसानों का संघर्ष इंसानियत और न्यायिक अधिकार की लड़ाई है, दुनियाभर में ऐसी हर लड़ाई को मानवतावादी समर्थन देते ही हैं, किसान देश में विद्रोह नहीं करना चाहते हैं और वे देश को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने लिखा है,
लेख के आखिरी हिस्से में राउत ने लिखा है कि विदेशी लोगों की ओर से भारत के कलाकारों का गुणगान किया जाना चलता है, लेकिन प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करना देश में हस्तक्षेप लगता है, ''अब रिहाना के समर्थन के लिए जो खड़े रहेंगे उन्हें ‘देशद्रोही’ ठहराया जाएगा. देशद्रोह का कानून हमारे देश में बेहद सस्ता हो गया है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined