Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी-जो बाइडेन की वर्चुअल बातचीत, पीएम बोले- हमने यूक्रेन को दवाइयां भेजी हैं

PM मोदी-जो बाइडेन की वर्चुअल बातचीत, पीएम बोले- हमने यूक्रेन को दवाइयां भेजी हैं

मैं यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के मानवीय समर्थन का स्वागत करता हूं- बाइडेन

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सोमवार को हुई पीएम और बाइडेन के बीच बातचीत</p></div>
i

सोमवार को हुई पीएम और बाइडेन के बीच बातचीत

(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine war) की जारी जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आपस में वर्चुअल बातचीत की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ वर्चुअल बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि, "हमने यूक्रेन और अन्य पड़ोसी देशों को दवाएं और अन्य राहत सामग्री भेजी है. यूक्रेन की मांग पर हम दवाओं की एक और खेप जल्द भेज रहे हैं."

पीएम और बाइडेन के बीच बातचीत यह वर्चुअल बातचीत सोमवार 11 अप्रैल को हुई है.

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन में रूसी युद्ध के "अस्थिर प्रभावों" का प्रबंधन कैसे किया जाए, इस पर अमेरिका और भारत "हमारा घनिष्ठ परामर्श" जारी रखेंगे. उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो देश के संबंधों को और गहरा करने के लिए यह एक आभासी बैठक की.

मैं यूक्रेन के लोगों के लिए भारत के मानवीय समर्थन का स्वागत करता हूं जो भीषण हमले का शिकार हो रहे हैं हम मजबूत और बढ़ती प्रमुख रक्षा साझेदारी साझा करते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

पीएम मोदी ने कहा कि, "मैंने यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपतियों से बात की. मैंने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सीधी बातचीत करने का सुझाव दिया"

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "हमें उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही बातचीत से शांति का मार्ग प्रशस्त होगा. बुका में निर्दोष नागरिकों की हत्या की हालिया रिपोर्ट बहुत चिंताजनक है. हमने तुरंत इसकी निंदा की और निष्पक्ष जांच की मांग की. हमारी आज की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन के हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ वर्चुअल मुलाकात में पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "दुनिया के दो सबसे बड़े और सबसे पुराने लोकतंत्रों के रूप में, हम स्वाभाविक भागीदार हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2022,09:40 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT