advertisement
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 9 अगस्त को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "मैरिटाइम सिक्योरिटी,ए केस फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन" नामक विषय पर आयोजित एक उच्च स्तरीय ओपन डिबेट की अध्यक्षता की. यह डिबेट संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन भी शामिल हुए.
समुद्र को साझा धरोहर बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि समुद्री रास्ते इंटरनेशनल ट्रेड के लाइफ लाइन है और सबसे बड़ी बात यही है कि यह संबंध हमारे प्लैनेट के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
साथ ही कई देशों के बीच मौजूद मैरिटाइम विवाद पर चिंता जाहिर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "अनेक देशों के बीच मैरिटाइम डिस्प्यूट हैं और क्लाइमेट चेंज तथा प्राकृतिक आपदाएं भी मैरिटाइम डोमेन से जुड़े विषय हैं. इस व्यापक संदर्भ में अपने साझा समुद्री धरोहर के संरक्षण और उपयोग के लिए हमे आपसी समझ और सहयोग का एक फ्रेमवर्क बनाना चाहिए".
1. समुद्री व्यापार में अवरोध हटाना
पहला मूलभूत सिद्धांत बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सबकी समृद्धि मैरिटाइम बिजनेस के फ्लोर पर निर्भर है फ्री मैरिटाइम ट्रेड भारत की सभ्यता के साथ अनादि काल से जुड़ा हुआ है.
2. मैरिटाइम विवाद का समाधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैरिटाइम डिस्प्यूट का समाधान शांतिपूर्ण और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि समुद्री विवाद का समाधान शांतिपूर्ण और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर हो. यह आपसी भरोसे और कॉन्फिडेंस के लिए अति आवश्यक है. इसी माध्यम से वैश्विक शांति और स्थिरता सुनिश्चित कर सकते हैं .भारत ने इसी मैच्योरिटी के साथ बांग्लादेश के साथ मैरिटाइम बोर्ड दूरी को समझाया है.
3. प्राकृतिक आपदा और नॉन स्टेट एक्टर्स द्वारा पैदा मैरिटाइम थ्रेट का मिलकर सामना करना चाहिए. इस पर क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए भारत ने कई कदम उठाए हैं.
4. मैरिटाइम एनवायरमेंट और मैरिटाइम रिसोर्स को संजो कर रखना.
5. रिस्पांसिबल मैरिटाइम कनेक्टिविटी को प्रोत्साहन देना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)