PM Modi in Gujarat: PM मोदी आज IFSCA मुख्यालय की रखेंगे आधारशिला

पीएम गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र का दौरा करेंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>PM Modi in Gujarat: कल IFSCA मुख्यालय की रखेंगे आधारशिला, IIBX का करेंगे शुभारंभ</p></div>
i

PM Modi in Gujarat: कल IFSCA मुख्यालय की रखेंगे आधारशिला, IIBX का करेंगे शुभारंभ

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 29 जुलाई को गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पीएम गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT City) में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम कई सौगातें देंगे. कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित गुजरात सरकार के मंत्री शामिल होंगे.

पीएम मोदी देंगे कई सौगातें

प्रधानमंत्री भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास और विनियमन के लिए एकीकृत नियामक, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के मुख्यालय की आधारशिला रखेंगे.

इसके साथ ही पीएम भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का भी शुभारंभ करेंगे. IIBX भारत में सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा देने के अलावा, जिम्मेदार सोर्सिंग और गुणवत्ता के आश्वासन के साथ मूल्य संवर्धन का पता लगाने की सुविधा प्रदान करेगा.

यह भारत को वैश्विक सर्राफा बाजार में अपना सही स्थान हासिल करने के साथ-साथ निष्ठा और गुणवत्ता के साथ वैश्विक मूल्य श्रृंखला को अपना उद्देश्य पूरा करने के लिए सशक्त बनाएगा.

प्रधानमंत्री NSE IFSC-SGX कनेक्ट का भी शुभारंभ करेंगे. यह इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर (IFSC) और सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड (SGX) में NSE की सहायक कंपनी के बीच एक कार्यक्रम है. कनेक्ट के तहत, सिंगापुर एक्सचेंज के सदस्यों द्वारा दिए गए निफ्टी डेरिवेटिव पर सभी ऑर्डर एनएसई-आईएफएससी ऑर्डर मैचिंग और ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म रूट पर मैच किए जाएंगे.

कई MoU पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कई अन्‍य प्रमुख घोषणाएं भी की जाएंगी.

  • अंतर-नियामक सहयोग को मजबूत करने के लिए IFSCA स्वीडन, लक्जमबर्ग, कतर और सिंगापुर की नियामक प्राधिकरणों के साथ MoU करेगा. इसके अलावा अंतरिक्ष विभाग और भारत सरकार के बीत भी समझौता होगा.

  • न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) द्वारा भारतीय क्षेत्रीय कार्यालय (IRO) के स्थापना की घोषणा भी होगी. मजबूत विकास के लिए प्रभावी परियोजनाओं की पहचान करने और क्षमता निर्माण में सरकारी संस्थानों की सहायता के लिए IRO भारतीय उपमहाद्वीप में NDB का चेहरा होगा.

  • तीन प्रमुख बहुराष्ट्रीय बैंकों- ड्यूश बैंक एजी, जेपी मॉर्गन चेस बैंक और MUFG बैंक की IFSC बैंकिंग इकाइयों (IBU) के संचालन की घोषणा होगी.

  • GIFT-IFSC में बैंक ऑफ अमेरिका के ग्लोबल इन-हाउस सेंटर (GIC) के क्षमता विस्तार के संबंध में घोषणा.

  • IFSCA के नियामक सैंडबॉक्स के तहत चार फर्मों द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्तपोषण सेवा (ITFS) प्लेटफार्मों के संचालन के संबंध में घोषणा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Jul 2022,08:16 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT