advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अप्रैल को कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और केंद्रीय मंत्रियों से कोरोना वायरस से होने वाले आर्थिक नुकसान से उबरने के लिए योजनाएं बनाने को कहा. पीएम मोदी ने बैठक में इस बात पर जोर दिया कि ये समय 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने का सही मौका है. इसके अलावा पीएम ने लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से निकलने की योजना पर भी काम करने के भी संकेत दिए हैं.
पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद पहली बार कैबिनेट बैठक की. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि ये 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने और दूसरे देशों पर निर्भरता कम करने का अच्छा समय है.
पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने का संकेत दिया. पीएम ने केंद्रीय मंत्रियों से कहा कि उन इलाकों में विभागों को खोलने की चरणबद्ध योजना तैयार करें, जो कोरोना महामारी के जद में नहीं हैं.
केंद्रीय मंत्रियों से मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने को लेकर सुझाव देने को भी कहा गया है.
पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में कहा कि किसानों का हित सबसे ज्यादा जरूरी है और सरकार कटाई के मौसम में किसानों को पूरी मदद देगी. पीएम ने खेती के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव आइडिया के इस्तेमाल के लिए कहा है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने हाल ही में जारी किए गए कोरोना वायरस ट्रैकर ऐप को लेकर भी निर्देश दिए हैं. पीएम ने केंद्रीय मंत्रियों से 'आरोग्य सेतु' ऐप को ग्रामीण क्षेत्रों में लोकप्रिय बनाने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)