Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जय श्री राम से गुस्सा होती हैं ममता, देश-विरोधी बातों से नहीं- PM

जय श्री राम से गुस्सा होती हैं ममता, देश-विरोधी बातों से नहीं- PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित किया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित किया
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित किया
(फोटो: Twitter/ @BJP4India)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी को पश्चिम बंगाल के हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर आपदा में भ्रष्टाचार के अवसर खोजने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने बंगाल की बदहाली के पीछे राजनीति के 'अपराधीकरण' को जिम्मेदार बताया. इसके अलावा पीएम ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो 'जय श्री राम के नारे से गुस्सा हो जाती हैं लेकिन देश-विरोधी नारों से नहीं.'

पीएम ने कहा, "अगर ममता बनर्जी से विकास के बारे में पूछो तो गुस्सा हो जाती हैं, जय श्री राम का नारा लगाओ तो गुस्सा हो जाती हैं. लेकिन देश को बदनाम करने की अंतर्राष्ट्रीय साजिश पर एक शब्द नहीं कहती हैं. भारत की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है, लेकिन क्या ममता ने प्रतिक्रिया दी?"

“ये वो सरकार है जो आपदा में भी भ्रष्टाचार के अवसर खोज लेती है. इससे बड़ा अपराध और क्या हो सकता है? इतना बड़ा चक्रवात आया, इतना कुछ तबाह हो गया. लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जो पैसे भेजे, उसका इन लोगों ने क्या किया, ये पश्चिम बंगाल के लोग भली-भांति जानते हैं. हालात ये थी कि कोर्ट तक को इस पर सख्त टिप्पणी करनी पड़ी.”  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'बंगाल की स्थिति की वजह उसकी राजनीति'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वो हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए लोगों के बीच आए हैं.

पीएम ने कहा, "बंगाल पहले से जितना आगे था, अगर बीते दशकों में उसकी वो गति और बढ़ी होती, तो आज बंगाल कहां से कहां पहुंच गया होता. पश्चिम बंगाल की इस स्थिति का सबसे बड़ा कारण है यहां की राजनीति."

“आजादी के बाद जब पश्चिम बंगाल के विकास को नई दिशा देने की जरूरत थी, तब यहां विकास वाली राजनीति नहीं हो पाई. पहले कांग्रेस ने शासन किया, तो भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा. फिर लेफ्ट का शासन लंबे समय तक रहा, उन्होंने भ्रष्टाचार, अत्याचार बढ़ाने के साथ ही विकास पर ही ब्रेक लगा दिया.” 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'मां, माटी मानुष की बात करने वालों में आज भारत माता के लिए आवाज बुलंद करने का साहस नहीं है.' उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "साहस इसलिए नहीं है, क्योंकि इतने सालों में इन लोगों ने पॉलिटिक्स को क्रिमिनलाइज किया है, करप्शन को इंस्टीट्यूशनलाइज किया है और प्रशासन और पुलिस का राजनीतिकरण किया है."

“अभी कुछ दिन पहले ही, मारीचझापी नरसंहार की दुखद बरसी थी. देश इस घटना को, गरीबों और दलितों के इस नरसंहार को कभी नहीं भूलेगा. लेकिन बंगाल तृणमूल से ये पूछना चाहता है- जिन पुलिस वालों ने नंदीग्राम में गोलियां चलाई थीं, जिन्होंने गरीबों का खून बहाया, आप उन्हीं को पार्टी में क्यों शामिल कर रहे हैं?” 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

'बंगाल के किसानों के साथ अन्याय हुआ'

पीएम मोदी ने कहा की कोरोना के दौरान देशभर के किसानों के बैंक खाते में पीएम सम्मान निधि के तहत हजारों करोड़ रुपये जमा किए गए. उन्होंने कहा, "इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक छोटे किसान परिवारों के बैंक खाते में 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं."

“इसमें पश्चिम बंगाल के भी लाखों किसान परिवार हो सकते थे. लेकिन यहां के एक भी किसान को ये लाभ नहीं मिल पाया, क्योंकि यहां की सरकार ने इस योजना से जुड़ने से ही इनकार कर दिया था. सोचिए, पश्चिम बंगाल के किसानों के साथ कितना बड़ा अन्याय किया गया.” 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "बंगाल में बीजेपी सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में भारत सरकार की किसानों की जो योजना है उसको तेज गति से लागू करने का निर्णय किया जाएगा."

पीएम ने कहा कि फुटबाल की भाषा में कहें तो TMC ने एक बाद एक कई फाउल कर लिए हैं- 'मिसगवर्नेंस का फाउल, विरोधियों पर हमले और हिंसा का फाउल, बंगाल के लोगों का पैसा लूटने का फाउल और आस्था पर हो रहे हमलों का फाउल.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT