Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM के साथ बैठक में बोले केजरीवाल- प्रदूषण से बढ़े कोरोना केस

PM के साथ बैठक में बोले केजरीवाल- प्रदूषण से बढ़े कोरोना केस

कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक
i
कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक
(फाइल फोटो: Twitter/BJP)

advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्रियों ने बताया कि उनके राज्य में केस बढ़ने के पीछे क्या कारण रहे हैं. इसी क्रम में कोरोना कैपिटल बन चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कोरोना मामले बढ़ने के कई कारण रहे. उन्होंने इसके लिए प्रदूषण और पराली जलने को भी जिम्मेदार ठहराया.

पराली को लेकर केजरीवाल की पीएम से अपील

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि दिल्ली में 10 नवंबर को 8600 केस आए, जो तीसरी सबसे बड़ी पीक थी. केजरीवाल ने बताया कि उसके बाद से कोरोना का पॉजिटिविटी रेट कम होता नजर आ रहा है. तीसरी वेव के कई कारण रहे. जिनमें प्रदूषण भी एक कारण था. इस दौरान केजरीवाल ने पीएम मोदी से पराली जलाने को लेकर होने वाले प्रदूषण के बारे में भी चर्चा की और पीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. उन्होंने कहा कि राज्यों को पराली के लिए बायो डीकंपजोर के इस्तेमाल पर जोर देना चाहिए.

इसके अलावा केजरीवाल ने पीएम से कहा कि जब तक दिल्ली में कोरोना की तीसरी वेव खत्म नहीं हो जाती है तब तक केंद्र के अस्पतालों में 1000 आईसीयू बेड्स को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखा जाए.

सीएम ठाकरे बोले- तैयार है टास्क फोर्स

पीएम के साथ हुई इस बैठक के दौरान महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वो सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला से लगातार संपर्क में हैं. ठाकरे ने पीएम को बताया कि, राज्य ने वैक्सीन के वितरण को लेकर एक टास्क फोर्स का गठन कर दिया है. जो पूरे वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर नजर रखेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खट्टर ने कहा- पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन

बैठक में कोरोना वायरस वैक्सीन पर भी चर्चा हुई. मीटिंग के बाद सीएम खट्टर ने कहा, “हमें आम जनता के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए स्ट्रैटेजी बनाने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये सभी के लिए एक साथ उपलब्ध नहीं हो सकेगा. पहले फेज में, स्वास्थ्य कर्मचारियों और जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Nov 2020,11:57 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT