मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी के दौरे से पहले बोले तीर्थ पुरोहित - 'केदारनाथ को सियासी मंच न बनाएं'

PM मोदी के दौरे से पहले बोले तीर्थ पुरोहित - 'केदारनाथ को सियासी मंच न बनाएं'

तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग कर रहे हैं

मधुसूदन जोशी
भारत
Published:
केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी
i
केदारनाथ जाएंगे पीएम मोदी

(प्रतीकात्मक फोटो: ट्विटर)

advertisement

उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को लेकर मौजूदा बीजेपी सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. चारों धामों में देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है, साथ ही अब पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे का भी जमकर विरोध जारी है. तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने दो टूक कहा है कि केदारनाथ को सियासी मंच न बनाया जाए. उन्होंने पीएम के दौरे के लाइव प्रसारण पर रोक लगाने की भी मांग की है.

पीएम मोदी से होगी बोर्ड को भंग करने की मांग

दरअसल केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित पीएम मोदी के दौरे का विरोध करने की रणनीति बना रहे हैं. पीएम मोदी के केदारनाथ धाम पहुंचने पर तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग करेंगे, इसके साथ ही तीर्थ पुरोहित केदारनाथ धाम से पीएम मोदी का लाइव प्रसारण नहीं करने की मांग कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज आंदोलन की रूपरेखा तय कर रहा है.

तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ धाम को राजनीति का अड्डा बनाया जा रहा है, जबकि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को नहीं सुना जा रहा है, ऐसे में तीर्थ पुरोहित पीएम मोदी के दौरे का विरोध करने की तैयारी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन करेंगे, इसके बाद वो आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का अनावरण भी करेंगे, साथ ही केदारनाथ धाम में बनी पौराणिक गुफाओं का प्रधानमंत्री मोदी निरीक्षण भी करेंगे, मुमकिन है कि यहां से पीएम लोगों को भी संबोधित करें.

अगले साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, माना जा रहा है कि, केदारनाथ दौरे पर पीएम मोदी इसे भुनाने की कोशिश करेंगे. उनके इस संबोधन में चुनावी बयानबाजी भी देखने को मिल सकती है.

तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी और सुमंत तिवारी ने कहा कि तीर्थ पुरोहित चाहते हैं कि पीएम मोदी यहां आकर देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की घोषणा करें, अगर ऐसा नहीं किया गया, तो तीर्थ पुरोहित उनका विरोध करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचें, लेकिन लाइव प्रसारण न दिखाएं और केदारनाथ धाम को राजनीतिक मंच ना बनाएं.

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

तीर्थ पुरोहित लंबे समय से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग कर रहे हैं, तीर्थ-पुरोहितों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 30 अक्टूबर तक का समय मांगा था. उन्हें दिया गया समय खत्म हो गया है. ऐसे में तीर्थ पुरोहितों ने एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. इसी वजह से तीर्थ पुरोहितों ने बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और स्वास्थ्य मंत्री का केदारनाथ धाम पहुंचने पर जोरदार विरोध किया था.

बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार आने के बाद देवस्थानम बोर्ड की स्थापना की गई थी. जिसके तहत चारों धामों समेत 51 मंदिरों को लाया गया. इसमें कहा गया कि मंदिरों में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं को बोर्ड देखेगा. लेकिन शुरुआत से ही इसका विरोध हुआ. पुरोहितों का कहना है कि बिना उनसे विचार-विमर्श किए ये फैसला लिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT