क्या है PM मोदी का 'जल जीवन मिशन'? ऐप कैसे करेगा काम?

PM Modi ने कहा 2024 तक महिलाओं को पानी की असुविधा से पूरी तरह आजादी मिल जाएगी

FAIZAN AHMAD
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पीएम मोदी ने लांच की 'जल जीवन मिशन ऐप'</p></div>
i

पीएम मोदी ने लांच की 'जल जीवन मिशन ऐप'

null

advertisement

गांधी जयंती (Gandhi jayanti) के मौके पर प्रंधानमत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ने जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) के लिए 'जल जीवन ऐप' (Jal Jivan Mission Mobile App) लान्च किया गया.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा

"आजादी से लेकर 2019 तक हमारे देश में सिर्फ 3 करोड़ घरों तक ही नल से जल पहुंचता था 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने क बाद से पांच करोड़ घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा गया है." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा "आज देश के लगभग 80 जिलों के करीब सवा लाख गांव के हर घर में नल से जल पहुंच रहा है. यानी पिछले सात दशकों में जो काम हुआ था आज के भारत ने सिर्फ दो साल में उससे भी ज्यादा काम करके दिखाया"
प्रंधानमत्री नरेंद्र मोदी

क्या है जल जीवन मिशन?

जल जीवन मिशन की घोषणा आज से एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को भारत के 73वे स्वंतत्रा दिवस के मौके पर लाल किले से की थी.

जल जीवन मिशन के अंतर्गत समुद्री पानी का इस्तेमाल कर, उसे पीने योग्य बनाने के लिए संसाधन जुटाए जाते है. गंदे पानी को साफ किया जाता है.

ज्यादा से ज्यादा पानी बचाने के लिए कम पानी के इस्तेमाल वाली फसलें उगाने पर जोर दिया जाता है. इसके साथ ही बच्चों और बड़ों को पानी की अहमियत की शिक्षा दी जाती है.

जल जीवन मिशन क अंतर्गत बारिश के पानी को बचाकर उसका सही इस्तेमाल करने की नीतियां भी सिखाई और बताई जाती हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ को पानी के संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा प्रोत्साहित किया गया और हर गांव में पानी समितियां बनाई गई जो बरसात के पानी स्टोर करने और उनका सही इस्तेमाल करने की ओर ध्यान दे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल जीवन मिशन ऐप कैसे करेगा काम

लोगों की सुविधा के लिए ऐप में जल जीवन मिशन से सम्बंधित सभी जानकारी एक जगह उपलब्ध है. जल जीवन मिशन में हो रही प्रगति, पानी की गुणवत्ता की जांच और निगरानी, वाटर सप्लाई स्कीम का विवरण इस ऐप से देखा जा सकता है.

हर राज्य , हर जिले और हर गांव की प्रगति भी इस ऐप क जरिये देखी जा सकती है. ग्राम पंचायत, पानी समिति के सदस्यों और पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए चिन्हित महिलाओं के नाम भी देखे जा सकते हैं.

ऐप के जरिये से जिला पूर्ति संबंधित शिकायतें और दान भी किया जा सकता है. इस ऐप में क्षेत्रीय इंजीनियर (Engineer) और पानी समिति 'लॉग इन' करके अपने गांव की जल का स्रोत और पानी की टंकी की जिओ टैगिंग (Geo-tagging) कर सकेंगे और हर घर जल का प्रमाण पत्र जारी कर सकेंगे.

इस ऐप को jjm.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Oct 2021,02:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT