ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM मोदी ने की ‘जल जीवन मिशन’ की घोषणा, 3.5 लाख करोड़ होंगे खर्च 

पीएम मोदी ने कहा- आज किराने की दुकान में मिलता है पानी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कई मुद्दों के अलावा पानी की समस्या पर भी जोर दिया. पीएम ने पीने के पानी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज देशभर में कई लोग इसके लिए तरस रहे हैं. लाल किले से पीएम मोदी ने पानी के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए अब जल जीवन मिशन योजना शुरू की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने लाल किले से देश के लोगों को पानी बचाने और उसके सही इस्तेमाल की बात करते हुए कहा,

आज हिंदुस्तान में करीब आधे घर ऐसे हैं जिनमें पीने का पानी नहीं है. माताओं-बहनों को पानी के लिए पांच-पांच किलोमीटर जाना पड़ता है. हम आने वाले दिनों में ‘जल जीवन मिशन’ को लेकर आगे बढ़ेंगे. इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे. जल जीवन मिशन पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
0

पीएम मोदी ने देशभर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसे देश ने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में साथ दिया और खुलकर आगे आए, ठीक उसी तरह 'जल जीवन मिशन' को लेकर भी आगे बढ़ना है. इसके तहत लगभग हर घर तक पीने का पानी पहुंचाना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किराने की दुकान पर मिल रहा पानी

पीएम मोदी ने पानी की समस्या को गंभीर बताते हुए इस पर चिंता जाहिर की. उन्होंने एक संत की कही बात देश को बताई. पीएम मोदी ने कहा, ‘100 साल पहले एक संत ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि पानी किराने की दुकान से मिलेगा. आज वाकई में लोग पानी किराने की दुकान से लेते हैं. पानी बचाने के लिए हमें जल संचय का अभियान छेड़ना होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे काम करेगी योजना?

पानी बचाने के लिए इस योजना की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कैसे इसमें काम किया जाएगा. उन्होंने कहा, इसमें हम समुद्री पानी का इस्तेमाल करेंगे. उसे पीने योग्य बनाने के लिए संसाधन जुटाएंगे. गंदे पानी को साफ करेंगे. प्रति बूंद ज्यादा खेती के फलसफे पर काम करेंगे. ज्यादा से ज्यादा पानी बचाएंगे, बच्चों को पानी की अहमियत की शिक्षा देंगे. पानी के कई तरह के सोर्स को विकसित करेंगे. पीएम ने कहा कि 70 साल में जितना काम हुआ, 5 साल में उससे चार गुना ज्यादा काम करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×