पीएम नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के कई मुद्दों के अलावा पानी की समस्या पर भी जोर दिया. पीएम ने पीने के पानी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आज देशभर में कई लोग इसके लिए तरस रहे हैं. लाल किले से पीएम मोदी ने पानी के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिए अब ‘जल जीवन मिशन’ योजना शुरू की जाएगी.
पीएम मोदी ने लाल किले से देश के लोगों को पानी बचाने और उसके सही इस्तेमाल की बात करते हुए कहा,
आज हिंदुस्तान में करीब आधे घर ऐसे हैं जिनमें पीने का पानी नहीं है. माताओं-बहनों को पानी के लिए पांच-पांच किलोमीटर जाना पड़ता है. हम आने वाले दिनों में ‘जल जीवन मिशन’ को लेकर आगे बढ़ेंगे. इसके लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे. जल जीवन मिशन पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
पीएम मोदी ने देशभर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसे देश ने स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने में साथ दिया और खुलकर आगे आए, ठीक उसी तरह 'जल जीवन मिशन' को लेकर भी आगे बढ़ना है. इसके तहत लगभग हर घर तक पीने का पानी पहुंचाना है.
किराने की दुकान पर मिल रहा पानी
पीएम मोदी ने पानी की समस्या को गंभीर बताते हुए इस पर चिंता जाहिर की. उन्होंने एक संत की कही बात देश को बताई. पीएम मोदी ने कहा, ‘100 साल पहले एक संत ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा कि पानी किराने की दुकान से मिलेगा. आज वाकई में लोग पानी किराने की दुकान से लेते हैं. पानी बचाने के लिए हमें जल संचय का अभियान छेड़ना होगा. ‘
कैसे काम करेगी योजना?
पानी बचाने के लिए इस योजना की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कैसे इसमें काम किया जाएगा. उन्होंने कहा, इसमें हम समुद्री पानी का इस्तेमाल करेंगे. उसे पीने योग्य बनाने के लिए संसाधन जुटाएंगे. गंदे पानी को साफ करेंगे. प्रति बूंद ज्यादा खेती के फलसफे पर काम करेंगे. ज्यादा से ज्यादा पानी बचाएंगे, बच्चों को पानी की अहमियत की शिक्षा देंगे. पानी के कई तरह के सोर्स को विकसित करेंगे. पीएम ने कहा कि 70 साल में जितना काम हुआ, 5 साल में उससे चार गुना ज्यादा काम करना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)