Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Today Top 10 News: मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिले PM मोदी, सलमान को Y+ सुरक्षा

Today Top 10 News: मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिले PM मोदी, सलमान को Y+ सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को मोरबी हादसे पर सुनवाई करेगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Today Top 10 News: मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिले PM मोदी, सलमान को Y+ सुरक्षा</p></div>
i

Today Top 10 News: मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिले PM मोदी, सलमान को Y+ सुरक्षा

फोटोः क्विंट

advertisement

गुजरात में पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे के घायलों से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की, सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को मोरबी हादसे पर सुनवाई करेगा. सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को 10 नए जज मिलेंगे. T-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया और सलमान खान को Y+ सुरक्षा. यहां पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी खबरें.

1. पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे के घायलों से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की है. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सभी पीड़ितों का हालचाल जाना. हादसे में 135 लोगों की मौत हुई और कई घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिलने से पहले उन अधिकारियों से मुलाकात की है जिन्होंने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.

वहीं, पीएम मोदी ने मोरबी हादसे पर हाई लेवल मीटिंग की है. मीटिंग में उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए. समझने का प्रयास होना चाहिए कि ये हादसा कैसे हुआ.

2. "पीएम मोदी का विदेशों में सम्मान, क्योंकि मोदी, गांधी के देश के PM हैं"

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी को दुनिया भर में सम्मान मिलता है, क्योंकि वह ऐसे देश के प्रधानमंत्री हैं, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और जो महात्मा गांधी का देश हैं.

गहलोत ने बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहा. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे.

3. सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को मोरबी हादसे पर करेगा सुनवाई

गुजरात के मोरबी में केबल तारों से बने 150 साल पुराने ब्रिज के ढहने से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए मामले की पहली सुनवाई आगामी 14 नवंबर को तय की है.

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एक वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की गई है, जिसमें अधिवक्ता ने राज्य सरकारों को पर्यावरणीय व्यवहार्यता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुराने और जोखिम भरे स्मारकों और पुलों के सर्वेक्षण और जोखिम मूल्यांकन के लिए समिति बनाने के निर्देश देने की भी मांग की है. याचिका में राज्यों में स्थायी आपदा जांच दल को इस तरह की त्रासदियों में तुरंत शामिल होने के निर्देश देने की भी मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख आगामी 14 नवंबर तय की है.

4. सुकेश चंद्रशेखर की दिल्ली के LG को चिट्ठी-“सत्येन्द्र जैन ने मुझसे 10 करोड़ प्रोटेक्शन मनी ली”

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना को लिखी चिट्ठी में दावा किया है कि उसने आप नेता को 10 करोड़ रुपये बतौर प्रोटेक्शन मनी दिए और दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी में एक अहम पद के लिए पार्टी को 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया था.

इस खबर के सामने आने के बाद से ही बीजेपी, आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “यह बड़ा मामला है! सुकेश चंद्रशेखर ने 'आप' के मंत्री सत्येंद्र जैन, जो कि अभी जेल में हैं, उनको प्रोटेक्शन मनी दिया था. पार्टी को भी करीब 50 करोड़ रुपये दिए गए थे. कोई संदेह नहीं कि आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्शन पार्टी क्यों कहा जाता है.''

5. दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी, 3 लोगों को बचाया, 2 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में एक फुटवियर फैक्टरी में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से दो मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि कई लोगों के झुलसने की भी खबर है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हुई है. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

दिल्ली आउटर-नॉर्थ के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि 20 लोगों को बचाया गया है, 18 लोग घायल हैं और 2 लोगों की मौत हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. यूपी के मदरसों में NCERT का कोर्स लागू करने की व्यवस्था की गई- मंत्री

यूपी की योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मदरसों के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है, लेकिन दीनी तालीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. बच्चों के मदरसा में उर्दू, अरबी, फारसी पढ़ने से आपत्ति नहीं है. लेकिन, NCERT का कोर्स लागू करने की व्यवस्था की है. इन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का काम हो रहा है.

7. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को मिलेंगे 10 नए जज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में 10 जजों की नियुक्ति करते हुए आदेश जारी कर दिए. इन 10 नवनियुक्त जजों को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रविशंकर झा बुधवार को शपथ दिलाएंगे. जिन्हें जज बनाया गया है उनमें एडवोकेट कुलदीप तिवारी, ज्यूडिशियल अफसर गुरबीर सिंह, दीपक गुप्ता, अमरजोत भट्टी, रितु टैगोर, मनीषा बतरा, हरप्रीत कौर जीवन, सुखविंदर कौर, संजीव बेरी व विक्रम अग्रवाल शामिल हैं. यह जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने ट्वीट कर दी.

8. डॉ. NTR विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डॉ. YSR विश्वविद्यालय किया गया

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने विजयवाड़ा स्थित डॉ NTR स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का नाम बदलकर डॉ. YSR स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय करने की मंजूरी दे दी है. इस संबंध में आदेश आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार 31 अक्तूबर को पारित किया गया था. विधानसभा द्वारा विश्वविद्यालय का नाम बदलने के लिए कानून में संशोधन किया गया था.

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने सोमवार को विधानसभा द्वारा पेश किए गए कानून में संशोधन को मंजूरी दे दी. राज्यपाल की मंजूरी के बाद प्रमुख सचिव कृष्णा बाबू ने संशोधित कानून को लागू करने के आदेश जारी किए, जिसके बाद अब आंध्र प्रदेश में डॉ. NTR स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को डॉ. YSR स्वास्थ्य विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाएगा.

9. T- 20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया

ICC T- 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत एक अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 180 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 20 ओवर में 159 रन ही बना सका और 20 रनों से हार गया.

न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने 62 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, इस मैच में इंग्लैंड के लिए 100वां टी 20 मुकाबला खेलते हुए जोस बटलर ने 73 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 52 रनों का योगदान दिया था.

10. बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को Y+ सुरक्षा

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ सिक्योरिटी दी गई है. पहले मुंबई पुलिस उनकी सुरक्षा कर रही थी. उन्हें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली थी. सलमान के अलावा महाराष्ट्र सरकार ने अक्षय कुमार और अनुपम खेर को भी X कैटेगरी की सुरक्षा दी है.

बता दें, इसी साल मई महीने में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया गया था. जून महीने में सलमान के पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें सलमान का सिद्धू जैसा हाल करने की बात लिखी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस फौरन अलर्ट हो गई और एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी. अब उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ के Y+ सुरक्षा मिल गई है. अब हथियार से लैस 4 जवानों को मिलाकर कर 11 जवान 24 घंटे उनके साथ रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT