प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 1 नवंबर को गुजरात के मोरबी पहुंचेंगे, जहां माच्छू नदी पर बना पुल गिरने से करीब 134 लोगों की मौत (Gujarat Morbi bridge collapse) हो गई है. हालांकि पीएम मोदी के मोरबी पहुंचने से पहले ही एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है. दूसरी तरफ SCO सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद का सम्मेलन आज होगा जिसमें चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग अध्यक्षता करेंगे. भारत की ओर से विदेश मंत्री जयशंकर प्रतिनिधि होंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के साथ जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी.
मंगलवार, 1 नवंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या होगा, किन खबरों पर रहेगी हमारी नजर? यह जानने के लिए 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.
1. Gujarat Morbi bridge collapse: पीएम मोदी आज पहुंचेंगे मोरबी, दौरे के पहले हॉस्पिटल के सौंदर्यीकरण का आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 1 नवंबर को गुजरात के मोरबी पहुंचेंगे, जहां रविवार को माच्छू नदी पर बना पुल गिरने की घटना में अबतक करीब 134 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई त्रासदी की समीक्षा के लिए सोमवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता ही की. हालांकि पीएम मोदी के मोरबी दौरे से पहले विवाद शुरू हो गया है. आरोप लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी के पहुंचने से पहले हॉस्पिटल को चमकाया जा रहा है, नए टाइल्स लगाए जा रहे हैं और रंगाई-पुताई भी हो रही है.
अब कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां भी इसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और गुजरात के उनके कथित विकास मॉडल को घेर रही हैं.
2. LPG cylinder price update: कमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 115.50 रुपये सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तत्काल प्रभाव से हर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹ 115.50 कम कर दी है. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में नरमी के साथ जून के बाद से कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में यह सातवीं कमी है. कुल मिलाकर, अबतक दरों में प्रति 19-किलोग्राम सिलेंडर में ₹610 की कमी आई है.
3. SCO सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद का सम्मेलन आज, जयशंकर करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद का 21वां सम्मेलन 1 नवंबर को वीडियो के माध्यम से आयोजित होगा. चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग इसकी अध्यक्षता करेंगे जबकि भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस.जयशंकर करेंगे. यह जानकारी विदेह मंत्रालय ने अपने एक बयान में दी है.
1 नवंबर को आयोजित सम्मेलन में चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग विभिन्न देशों के नेताओं के साथ सितंबर शिखर सम्मेलन में प्राप्त परिणामों का कार्यान्वयन करने, सुरक्षा, अर्थतंत्र और मानविकी आदि क्षेत्रों में एससीओ सहयोग को आगे बढ़ाने, एससीओ के पारस्परिक लाभकारी सहयोग के नए विचारों और उपायों का विस्तार करने पर विचार विमर्श करेंगे.
4. IAS गिरिधर अरमाने आज नए रक्षा सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग के सचिव गिरिधर अरमाने आज भारत के नए रक्षा सचिव के रूप में पदभार संभालेंगे. अरमाने आंध्र प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के आदेश के अनुसार, वह अजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद रक्षा सचिव का पद संभाल रहे हैं.
5. 'द वायर' के फाउंडर, फाउंडिंग एडिटर और ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांचने सोमवार, 31 अक्टूबर को न्यूज पब्लिकेशन 'द वायर' के फाउंडर सिद्धार्थ वरदराजन, एमके वेणु, सिद्धार्थ भाटिया और जाह्नवी सेन के आवासों पर छापेमारी की. द वायर के ऑफिस में भी तलाशी ली गई. दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने द क्विंट को बताया कि पुलिस "जांच" के लिए उनके आवास पर गई थी. उन्होंने यह साफ किया कि अभी इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि बीजेपी के अमित मालवीय की शिकायत पर द वायर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि द वायर ने शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा खराब करने और धूमिल करने के लिए जाली दस्तावेजों का सहारा लिया.
6. मुंबई में 1 नवंबर से निषेधाज्ञा जारी, 5 से अधिक व्यक्ति साथ जमा नहीं हो सकते
शांति, लॉ-एंड-आर्डर, मानव जीवन और संपत्ति को खतरे के बारे में पुलिस को मिली सूचनाओं के मद्देनजर मुंबई पुलिस द्वारा इस वित्तीय राजधानी में 1 नवंबर से 15 नवंबर तक निषेधाज्ञा जारी की गई है. यानी 1 नवंबर से पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, अवैध जुलूस निकालने, लाउड स्पीकर के इस्तेमाल समेत अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
7. पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत 1 नवंबर को कर्नाटक रत्न पुरस्कार दिया जाएगा
कर्णाटक राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार- कर्नाटक रत्न- एक्टर पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत आज 67वें कर्नाटक राज्योत्सव के अवसर पर बेंगलुरु में दिया जाएगा. शाम 4 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में दिग्गज एक्टर रजनीकांत और जूनियर एनटीआर, और इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति मेहमान होंगी. पुनीत राजकुमार, जिनका एक साल पहले निधन हो गया, कर्नाटक रत्न पुरस्कार के 9वें प्राप्तकर्ता होंगे.
8. मुंबई में 1 नवंबर से सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट अनिवार्य
मुंबई में 1 नवंबर, 2022 से कार में सवार सभी लोगों को सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा. 14 अक्टूबर को जारी एक अधिसूचना में, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कहा था कि एक वाहन में सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा. जिस वाहन में सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट नहीं है, उसे चालान से बचने के लिए सीट बेल्ट लगाना होगा. इसके लिए भी अंतिम तारीख 1 नवंबर 2022 निर्धारित की गई थी.
बता दें कि कुछ दिन पहले, दिल्ली पुलिस ने राजधानी में पीछे की सीट पर सीट बेल्ट पहनने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया था. पीछे की सीटों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों का 1000 रुपये का चालान किया गया.
9. T20 World Cup 2022: आज अफगानिस्तान-श्रीलंका और न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे T20 वर्ल्ड कप में आज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के साथ होगा. अफगानिस्तान श्रीलंका के खिलाफ अपने आक्रामक सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई के बिना खेलेगा क्योंकि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह शेष विश्व कप से बाहर हो गए हैं. जजई की जगह अब रिजर्व गुलबदीन नायब को टीम में शामिल किया गया है.
आज के दूसरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. दोनों टीमें ब्रिस्बेन के गाबा में एक-दूसरे का मुकाबला करेंगी.
10. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान- किसको मौका, किसको आराम?
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड में होने वाली आगामी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे, जबकि शिखर धवन वनडे टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को दौरे से आराम दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद शुरू होने वाले न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऋषभ पंत को दोनों टीमों का उपकप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को दोनों टीमों में शामिल किया गया है.
न्यूजीलैंड के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के लिए भारत के टेस्ट और वनडे टीम में वापसी करेंगे. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल भी न्यूजीलैंड के दौरे से ब्रेक लेने के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए वापसी करेंगे. रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी को भी बांग्लादेश वनडे मैचों के लिए टीम में जगह दी गई है. उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम शामिल किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)