advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने के बाद मंगलवार की रात अहमदाबाद के यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि पीएम मोदी की माता की हालत स्थिर है. बुधवार, शाम नरेंद्र मोदी अपनी बीमार मां का हालचाल लेने यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे.
शाम 4 बजे के आसपास दिल्ली से फ्लाइट के जरिए अहमदाबाद के लिए निकले और अपनी मां के साथ एक घंटे से अधिक वक्त बिताने के बाद 5.30 बजे से पहले हॉस्पिटल से निकल आए.
हीराबेन मोदी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आने के बाद नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी मिलने पहुंचे थे. बता दें कि पिछले दिनों कर्नाटक के मैसूर में प्रह्लाद मोदी की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी की मां के लिए आज अपने ट्वीट में दुआएं की. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)