PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां की तबीयत खराब होने की खबर है. फिलहाल वो अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. कल रात को तबीयत बिगड़ने के बाद उनको भर्ती कराया गया था. हीराबेन मोदी अहमदाबाद के UN Mehta Institute of Cardiology & Research Centre में भर्ती हैं. अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक अभी उनकी हालत स्थिर हैं.
पीएम मोदी के जल्द अहमदाबाद पहुंचने की खबर है, फिलहाल अस्पताल में मोदी परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं और जल्द ही पीएम मोदी के जाने की भी खबर आ रही है. हीराबेन जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वहां उनसे मिलने के लिए तमाम नेता भी पहुंच रहे हैं.
बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन की उम्र 100 की है, इसी साल उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. पीएम मोदी का अपनी मां से खास लगाव है, वो अक्सर अपनी मां से मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, गुजरात चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी मां से मिलने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
एक दिन पहले ही पीएम के भाई का हुआ था एक्सीडेंट
PM नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी और उनके परिवार के साथ एक हादसा हुआ था. एक कार दुर्घटना में घायल हो गए थे. 70 साल के प्रह्लाद दामोदर दास मोदी की ठुड्डी पर चोट लग गई. उनके बेटे मेहुल प्रह्लाद मोदी (40), बहू जिनल मोदी और छह साल का पोता मेनात मेहुल मोदी और ड्राइवर सत्यनारायण भी घायल हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)