Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पीएम मोदी की भतीजी से झपटमारी के आरोपियों की हुई पहचान, एक नाबालिग

पीएम मोदी की भतीजी से झपटमारी के आरोपियों की हुई पहचान, एक नाबालिग

दोनों झपटमार दिल्ली के ही रहने वाले हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीएम नरेंद्र मोदी की करीबी रिश्तेदार के साथ झपटमारी
i
पीएम नरेंद्र मोदी की करीबी रिश्तेदार के साथ झपटमारी
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी की भतीजी बताए जाने वाली युवती के साथ शनिवार सुबह दिल्ली में हुई झपटमारी की घटना में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक, दोनों झपटमार दिल्ली के ही रहने वाले हैं और इनमें से एक नाबालिग है. जल्द ही पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

दिल्ली पुलिस ने कहा, "पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिली है. पुलिस की कई टीमें इन झपटमारों को दबोचने के लिए लगाई गई हैं. इन्हीं में से एक टीम इन संदिग्धों के करीब पहुंच चुकी है."

दोनों झपटमार दिल्ली के ही रहने वाले हैं(फोटो: IANS)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, "दिल्ली पुलिस भले ही इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं बोल रही है, मगर संदिग्धों को उसने हिरासत में ले रखा है. आरोपियों के पास से वह सामान भी मिल गया है, जो उन्होंने युवती से गुजरात समाज भवन के सामने से शनिवार सुबह झपटा था."

पुलिस का टाल-मटोल वाला रवैया

इस सनसनीखेज घटना के बाद से ही हालांकि उत्तरी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मोनिका भारद्वाज टाल-मटोल वाला रवैया अपनाए हुए थीं. संभवत: प्रधानमंत्री की भतीजी से जुड़ी घटना होने के नाते वह कुछ बोलकर अपने गले में आफत नहीं डालना चाह रही थीं.

हां, पुलिस प्रवक्ता ने पूरे घटनाक्रम का ब्योरा बाद में जरूर दिया, लेकिन उससे पहले ही खुद को प्रधानमंत्री मोदी को दूर का रिश्तेदार बताने वाली पीड़िता दमयंती मोदी पूरी कहानी शनिवार सुबह मीडिया के सामने बयान कर चुकी थीं.

उत्तरी जिला पुलिस की ओर से शनिवार देर रात तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया. लेकिन सूत्र बताते हैं कि झपटमारों में से एक नाबालिग है, लिहाजा पुलिस उसकी पहचान छिपाने को लेकर सतर्क है. कथित तौर पर प्रधानमंत्री की भतीजी के साथ वारदात का पता चलते ही पूरी दिल्ली पुलिस मामले के खुलासे में जुट गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Oct 2019,11:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT