advertisement
दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी पार्टियां बीजेपी और पीएम मोदी पर लगातार निशाना साध रही है. AIMIM पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा इतनी बड़ी घटना हुई लेकिन यूपी में दो-दो रैलियों में पीएम इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा. वहीं, कांग्रेस समेत दूसरे पार्टियों के नेता भी दिल्ली हिंसा को लेकर सीधा पीएम मोदी पर सवाल उठा चुके हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा दिल्ली में इतना बड़ा फसाद हुआ लेकिन पीएम ने अपनी रैलियों में इस पर कोई बात नहीं की. उन्होंने आगे कहा,
वहीं मुंबई में एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि बीजेपी ने सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर समाज को विभाजित करने की कोशिश की है.
पीएम मोदी ने दिल्ली हिंसा को लेकर ट्वीट कर शांति बनाए रखने की अपील की थी. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कटाक्ष करते हुए कहा था, 'त्वरित प्रतिक्रिया के धन्यवाद!' दिल्ली हिंसा के 69 घंटों की चुप्पी के बाद भाइयों और बहनों से शांति बनाये रखने की अपील की गई है.
बता दें जिस दिन दिल्ली हिंसा हुई थी उस दिन पीएम मोदी अहमदाबाद में अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यस्त थे. वहीं, मंगलवार को भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हो रही थी. इसके बाद पीएम ने बुधवार को ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने अपील की थी.
दिल्ली हिंसा पर न बोलने को लेकर आरजेडी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा था. आरजेडी ने कहा, प्रधानमंत्री यूपी के दो सम्मेलनों में बोले! खूब बोले! पर दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले 40 से अधिक पीड़ितों और पूरी दिल्ली के लिए दो शब्द भी नहीं कह पाए.
दिल्ली हिंसा में अब तक 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस घटना को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर लगातार सवाल खड़ा किया जा रहा है. वहीं, विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)