Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करीबी रणनीतिक संबंधों की तरफ बढ़ रहे भारत-सऊदी अरब: PM मोदी

करीबी रणनीतिक संबंधों की तरफ बढ़ रहे भारत-सऊदी अरब: PM मोदी

पीएम मोदी सोमवार की रात को सऊदी अरब पहुंचे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएम मोदी सोमवार की रात सऊदी अरब पहुंचे 
i
पीएम मोदी सोमवार की रात सऊदी अरब पहुंचे 
(फोटो: @narendramodi/ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और सऊदी अरब शुद्ध रूप से क्रेता-विक्रेता के संबंधों से आगे ज्यादा नजदीकी रणनीतिक भागीदारी की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि संसाधन संपन्न सऊदी अरब भारत की तेल और गैस परियोजनाओं में निवेश करेगा.

बता दें कि भारत अपनी कच्चे तेल की जरूरत का करीब 83 प्रतिशत आयात करता है. उसे इराक के बाद सऊदी अरब की ओर से सबसे ज्यादा कच्चे तेल की आपूर्ति की जाती है. बीते वित्त वर्ष 2018-19 में सऊदी अरब ने भारत को 4.03 करोड़ टन कच्चा तेल बेचा था. उस समय भारत का कच्चा तेल का आयात 20.73 करोड़ टन रहा.

पीएम मोदी ने ‘अरब न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत अपनी कच्चे तेल की जरूरत का 18 फीसदी सऊदी अरब से आयात करता है.

पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि के लिए कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता जरूरी है. उन्होंने भारत की ऊर्जा जरूरत के एक विश्वसनीय स्रोत के रूप में सऊदी अरब की भूमिका की भी सराहना की.उन्होंने कहा, ‘‘सऊदी अरामको भारत के पश्चिमी तट पर एक बड़ी रिफाइनरी और पेट्रो रसायन परियोजना में भाग ले रही है. हम भारत के पेट्रोलियम के रणनीतिक आरक्षित भंडार में अरामको की भागीदारी का इंतजार कर रहे हैं.’’

सऊदी अरामको दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली कंपनी है, उसके पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कच्चे तेल का भंडार है. यह भंडार करीब 270 अरब बैरल का है.

सऊदी अरब अभी अरामको के कच्चे तेल के प्रसंस्करण संयंत्रों पर 14 सितंबर को हुए ड्रोन हमले से उबरने की कोशिश कर रहा है. इस हमले की वजह से सऊदी अरामको का करीब 57 लाख बैरल प्रतिदिन का उत्पादन प्रभावित हुआ था.

बता दें कि पीएम मोदी सोमवार की रात को सऊदी अरब पहुंचे. वह यहां एक महत्वपूर्ण वित्तीय सम्मेलन में भाग लेंगे और सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे.

यह पीएम मोदी की की सऊदी अरब की दूसरी यात्रा है. इससे पहले वह 2016 में यहां आए थे. उस समय सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने उन्हें अपने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान किया था. सऊदी अरब के युवराज फरवरी 2019 में भारत यात्रा पर गए थे.

पिछले कुछ सालों के दौरान भारत और सऊदी अरब द्विपक्षीय संबंध काफी तेजी से आगे बढ़े हैं. 2017-18 में भारत का सऊदी अरब के साथ द्विपक्षीय व्यापार 27.48 अरब डॉलर रहा. इस तरह वह भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है.

सऊदी अरब ने पिछले महीने कहा था कि वह भारत के ऊर्जा, रिफाइनिंग, पेट्रोरसायन, बुनियादी ढांचा, कृषि, खनिज और खनन जैसे क्षेत्रों में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT