advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचकर कहा कि, पर्यटन के मामले में यहां पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. पीएम मोदी यहां आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. उन्होंने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कई वादे भी किए और मौजूदा बीजेपी सरकार की जमकर तारीफ की.
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विकास के तमाम वादों के साथ एक बड़ा वादा ये भी किया है कि, भविष्य में केदारनाथ तक श्रद्धालु केबल कार के जरिए आ सकें, इससे जुड़ी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
पीएम मोदी ने केदारनाथ में कार पहुंचाने के अलावा एक और वादा किया. जो इससे भी बड़ा है. प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पर्यटन को बढ़ावा देने का जिक्र करते हुए कहा कि, पिछले 100 सालों में जितने श्रद्धालु यहां नहीं आए, आने वाले 10 साल में उससे ज्यादा लोग यहां आने वाले हैं. उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से इस बात को लिखकर रखने को भी कहा.
पीएम मोदी ने कहा कि, यहां की अर्थव्यवस्था को ताकत मिलने वाली है. 21वीं शताब्दी का ये तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है, ये मैं पवित्र धरती से बोल रहा हूं. चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या हर साल रिकॉर्ड तोड़ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)