Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रैवल पॉलिसी पर भारत ने UK को दिया जवाब, यात्रा प्रतिबंध लगाने की चेतावनी

ट्रैवल पॉलिसी पर भारत ने UK को दिया जवाब, यात्रा प्रतिबंध लगाने की चेतावनी

विदेश मंत्रालय ने यूके द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता न देने के निर्णय को ‘भेदभावपूर्ण नीति’ करार दिया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Coronavirus Updates</p></div>
i

Coronavirus Updates

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारतीय विदेश मंत्रालय ने यूके (United Kingdom) द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता न देने के निर्णय को ‘भेदभावपूर्ण नीति’ करार दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने यूके को यह भी चेतावनी दी कि उसके नागरिकों को भी भारत की तरफ से इसी तरह के कोविड -19 प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.

साथ ही हर्ष श्रृंगला ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोविड -19 महामारी के दौरान अपनी पहली बड़ी विदेश यात्रा के लिए तैयार हैं और 22 सितंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से मुलाकात करेंगे.

UK के नए यात्रा नियम में कोविशील्ड को मान्यता नहीं, भारत ने जताई आपत्ति

यूके ने COVID से संबंधित नए यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा की है, जिसने अब भारत में एक विवाद का रूप ले लिया है. विदेश सचिव एचवी श्रृंगला ने यूके द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता न देने के फैसले को ‘भेदभावपूर्ण नीति’ करार दिया. हर्ष श्रृंगला ने इसे लेकर कहा,

“विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटेन के नए विदेश सचिव के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया है. मुझे बताया गया है कि कुछ आश्वासन दिए गए हैं कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा.”
हर्ष श्रृंगला

हर्ष श्रृंगला ने यूके को यह भी चेतावनी दी कि उसके नागरिकों को भी भारत की तरफ से इसी तरह के कोविड -19 प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.

"बेसिक मुद्दा यह है कि, कोविशील्ड, भारत में निर्मित एक यूके कंपनी का लाइसेंस प्राप्त उत्पाद है, और हमने सरकार के अनुरोध पर यूके को इसके 50 लाख डोज की आपूर्ति की है... लेकिन अगर हमें संतुष्टि नहीं मिलती है तो उसी तरह का प्रतिबंध लागू करना हमारे अधिकारों के भीतर होगा"

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय 76वें सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिकी दौरे पर गए एस जयशंकर ने नव नियुक्त ब्रिटिश विदेश सचिव एलिजाबेथ ट्रस के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता न देने तथा भारतीय टूरिस्टों के लिए अनिवार्य 10 दिनों के क्वारंटाइन मुद्दे के "शीघ्र समाधान" का आग्रह किया. इस बैठक के दौरान अफगानिस्तान की स्थिति और भारत-प्रशांत के घटनाक्रम पर भी चर्चा की गयी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4 दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले हर्ष श्रृंगला ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,

"पीएम मोदी कल (22 सितंबर) सुबह रवाना होंगे और 26 सितंबर को वापस आएंगे. कोविड -19 महामारी के दौरान यह उनकी पहली बड़ी विदेश यात्रा है. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक हाइलाइट्स में से एक होगी. राष्ट्रपति बाइडेन के साथ प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली व्यक्तिगत मुलाकात है. दोनों नेता पिछले कुछ महीनों से नियमित संपर्क में हैं."

श्रृंगला ने जानकारी दी कि दोनों नेता सुरक्षा, रक्षा और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए द्विपक्षीय बैठक करेंगे. तालिबान के अधिग्रहण के बाद से अफगानिस्तान में बदली स्थिति पर भी चर्चा होगी.

“प्रधानमंत्री कोविड -19 बैठक में भाग लेंगे. सुरक्षा, रक्षा और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. अफगानिस्तान, वैश्विक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने पर भी चर्चा होगी.”
हर्ष श्रृंगला

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT