अमेरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुलाकात होने वाली है. Quad सम्मेलन में शुक्रवार को वाशिंगटन(Washington) में दोनों बातचीत करेंगे. सोमवार को वाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी. साथ ही यह भी कहा गया कि बाइडेन जापान (Japan) के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) से भी अलग से मुलाकात करेंगे.
व्हाइट हाउस(White house) के एक अधिकारी ने कहा है कि 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच उनकी पहली द्विपक्षीय मुलाकात दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और क्वाड ग्रुपिंग को गति देने में मदद करेगी.
चीन समेत कई और मुद्दों पर होगी अहम वार्ता
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, " दोनों नेता अपने लोगों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान देंगे, जिन्होंने सात दशकों से अधिक समय से अमेरिका और भारत के बीच विशेष बंधन को कम किया है."
इंडो पैसिफिक रीजन में बढ़ रहे चीन के प्रभाव को रोकने समेत नए AUKUS समहू पर जिसका हिस्सा ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इंग्लैंड है इस पर भी द्विपक्षीय बातचीत से दोनों देशों को स्थिति साफ होगी.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोररिसों चौथे ऐसे नेता होंगे जो उसी दिन होने वाली व्यक्तिगत मीटिंग में भाग लेंगे.
COVID-19 महामारी को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत, दोनों नेता 'क्वाड वैक्सीन' पहल की समीक्षा करेंगे, जिसकी घोषणा इस साल मार्च में की गई थी.
अफगानिस्तान मुद्दे की भी होगी समीक्षा
एक वरिष्ठ प्रशासन अधिकारी ने कहा
पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में, दोनों नेताओं को , अफगानिस्तान की स्थिति और वहां से अमरीकी फौज के चले जाने पर भी बात होगी. अफगानिस्तान के साथ ही आतंकवाद जो कि दोनों देशों का आम दुश्मन है उसपर भी बात होगी और इसके साथ ही साथ कई क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में बात करने का अवसर मिलेगा
विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि क्वाड बैठक "कोविड -19 का मुकाबला करने, जलवायु संकट को संबोधित करने, उभरती टेक्नोलॉजी और साइबर स्पेस पर साझेदारी करने और एक स्वतंत्र और खुले भारत को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने और व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
न्यूज़ इनपुट्स- TOI & NDTV
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)