advertisement
विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की तरफ से बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Naredndra Modi) गुरुवार, 9 सितंबर को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की वर्चुअल अध्यक्षता करेंगे.
बैठक में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के शी जिनपिंग और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa शामिल होंगे. बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक यह तीसरी बार है जब भारत शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. 2016 में गोवा शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने के बाद, यह दूसरी बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
विदेश मंत्रालय ने ये भी कहा कि भारत ने अपनी अध्यक्षता के लिए चार प्रमुख क्षेत्रों की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार, आतंकवाद का मुकाबला, SDG को प्राप्त करने के लिए डिजिटल और तकनीकी उपकरणों का उपयोग करना और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ाना शामिल है.
2020 का ब्रिक्स शिखर सम्मेलन नवंबर में COVID-19 महामारी के बीच वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया था और इसकी अध्यक्षता रूस ने की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)