advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सितंबर के आखिरी हफ्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के साथ से मुलाकात करने के लिए वाशिंगटन और न्यूयॉर्क की यात्रा कर सकते हैं. द इंडियन एक्सप्रेस ने सरकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
दोनों ने मार्च में क्वाड सम्मेलन, अप्रैल में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन और जून में G-7 सम्मेलन के दौरान वर्चुअल मुलाकात की थी. पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा करने वाले थे, लेकिन भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण इसे रद्द करना पड़ा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉशिंगटन के बाद, संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए मोदी के न्यूयॉर्क जाने की संभावना है.
प्रधानमंत्री मोदी की ये अमेरिकी यात्रा, हाउडी मोदी इवेंट के दो साल बाद होगी. सितंबर 2019 में पीएम मोदी ने टेक्सस में हाउडी मोदी कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिसे भारतीय प्रवासियों ने आयोजित किया था. इस बड़े इवेंट में तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हिस्सा लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)