Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ आज PM मोदी की बैठक, क्या है अहमियत? 

जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ आज PM मोदी की बैठक, क्या है अहमियत? 

PM Narendra Modi की इस बैठक में किन नेताओं को बुलाया गया है?

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटो: @BJP4India/ट्विटर)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 जून को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के मुख्यधारा के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साल 2019 में आर्टिकल 370 को बेअसर किए जाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद से यह केंद्र और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच इस तरह की पहली बैठक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बैठक दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री आवास पर होगी.

इस बैठक को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैठक को लेकर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (PAGD) के प्रवक्ता और सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी ने कहा, ‘‘हमें कोई एजेंडा नहीं दिया गया है. हम बैठक में यह जानने के लिए शामिल होंगे कि केंद्र क्या पेशकश कर रहा है.’’ तारिगामी उन 14 नेताओं में शामिल हैं जिन्हें प्रधानमंत्री की ओर से बुलाई गई बैठक में आमंत्रित किया गया है.

कम्युनिस्ट नेता ने कहा कि PAGD ‘‘वहां जम्मू कश्मीर के लोगों के हितों की रक्षा करने के लिए होगा.’’ बता दें कि PAGD में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, सीपीएम, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट शामिल हैं.

हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कश्मीर के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा की पार्टियों को बदनाम करने से हटकर उन्हें बातचीत के लिए बुलाने का बदलाव ‘’अच्छा’’ है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कहा था कि पीएम के साथ बैठक में ‘सबसे ऊंची डिमांड स्टेटहुड (जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य के दर्जे) की होगी.’

पीएम के साथ बैठक के लिए किन नेताओं को बुलाया गया?

जिन नेताओं को बैठक का न्योता भेजा गया, उनमें 4 पूर्व मुख्यमंत्री - नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती - शामिल हैं.

तत्कालीन राज्य के चार पूर्व उपमुख्यमंत्रियों - कांग्रेस नेता तारा चंद, पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता मुजफ्फर हुसैन बेग और बीजेपी नेताओं निर्मल सिंह और कवींद्र गुप्ता को भी बैठक में आमंत्रित किया गया.

इसके अलावा, सीपीएम नेता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) प्रमुख अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख जीए मीर, बीजेपी के रवींद्र रैना और पैंथर्स पार्टी के नेता भीम सिंह को भी बैठक के लिए आमंत्रित किया गया.

(PTI के इनपुट्स समेत)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Jun 2021,07:34 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT