advertisement
देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के ऐलान के एक सप्ताह बाद पीएम मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यंत्रियों से बात करेंगे. पीएम उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे. लॉकडाउन के ऐलान के बाद पीएम दूसरी बार सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे. इससे पहले लॉकडाउन के ऐलान के बाद पीएम ने सभी राज्यों के सीएम से बात करके कोरोनावायरस से निपटने के उपायों और तैयारियों पर चर्चा की थी.
देश में कोरोनावायरस फैलने के बाद पीएम दो बार देश को संबोधित कर चुके हैं. पहली बार उन्होंने एक दिन के ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया था, जिसे पूरे देश में भारी समर्थन मिला था. इसमें उन्होंने लॉकडाउन का संकेत देते हुए देशवासियों से कुछ हफ्तों का समय मांगा था. इसके बाद उन्होंने 24 मार्च को देश में तीन सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया. पीएम एक बार अपने रेडियो कार्यक्रम ‘ मन की बात’ में भी कोरोनावायरस से लड़ने और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर चुके हैं.
लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम ने लोगों को तीन सप्ताह तक घरों में रहने के लिए कहा था. लेकिन इसके दूसरे ही दिन देश भर में बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर बड़े शहरों से पैदल ही अपने-अपने घरों से निकल पड़े. बस, ट्रेन और दूसरे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बंद कर दिए जाने से इन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पैदल घर जाने वाले मजदूरों में 10 लोगों की रास्ते में मौत हो गई. इस बीच, सरकार की ओर लोगों के लिए 1.7 लाख करोेड़ रुपये का पैकेज भी जारी किया गया .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)