ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: UP में बायोमैट्रिक से राशन वितरण हो सकता है खतरनाक

राशन वितरण के दौरान सरकार की ओर से एहतियात नहीं

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

लॉकडाउन के दौर में उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े तीन करोड़ मजदूरों और गरीबों को बायोमैट्रिक के जरिए राशन बंटना शुरू हो गया है. सभी ग्राहकों को बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही गेहूं और चावल दिया जा रहा है. हालांकि बायोमैट्रिक मशीन से कोरोना का संक्रमण देशभर में फैलने की आशंका के चलते कई कॉरपोरेटट कंपनियों और सरकारी ऑफिसों में तीन हफ्ते पहले ही इसपर रोक लगा दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के खतरे को देखते हुए राशन विक्रेताओं ने प्रशासन और सरकार से बगैर बायोमैट्रिक ही राशन बांटने की मांग की थी. लेकिन उनकी मांग खारिज हो गई. अब उन्हें खतरे के बावजूद बायोमैट्रिक के जरिए ही राशन बांटना पड़ रहा है. यूपी में बरेली के कुछ राशन विक्रेताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.

राशन वितरण के दौरान सरकार की ओर से एहतियात नहीं

जानलेवा कोरोनावायरस से बचने के लिए कुछ एहतियात बरतना बहुत ही जरूरी है. एक सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरा हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर या साबुन का इस्तेमाल. वायरस हाथों से होता हुआ मुंह और नाक के संपर्क में आने के बाद व्यक्ति को बीमार बनाता है. लेकिन राशन वितरण के समय सरकार ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया है.

राशन वितरण के दौरान सरकार की ओर से एहतियात नहीं
राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं
(फोटो: तरुण अग्रवाल/क्विंट)

बरेली के एक राशन विक्रेता राहुल ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए क्विंट से यहां तक कह दिया कि अब वह कल से राशन नहीं बाटेंगे.

“सरकार की तरफ से सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं है. कोई यहां कुछ देखने वाला नहीं आया. कल से हम राशन नहीं बाटेंगे. ‘सरकार जबरदस्ती हमसे नहीं बंटवा सकती है. सरकार खुद राशन बांटे.”
राहुल, राशन विक्रेता, बरेली
राशन वितरण के दौरान सरकार की ओर से एहतियात नहीं
राशन विक्रेता राहुल बायोमैट्रिक मशीन पर ग्राहकों की जानकारी दर्ज करते हुए 
(फोटो: तरुण अग्रवाल/क्विंट)
0

वहीं कुछ राशन विक्रेताओं ने ग्राहकों और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद ही सैनिटाइजर और साबुन का इंतजाम कर लिया.

“हमने सैनिटाइजर वगैरहा खुद अपने पास से रखा है. सरकार ने तो नहीं दिया, हमने अपने पास से रख लिया.”
राशन विक्रेता इमरानी बी, बरेली
राशन वितरण के दौरान सरकार की ओर से एहतियात नहीं
राशन विक्रेता इमरानी बी की दुकान
(फोटो: तरुण अग्रवाल/क्विंट)

राशन विक्रेता इमरानी बी के पति ने कहा, "हम सेफ्टी के लिए पहले हाथ धुलवाते हैं फिर बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाते हैं. सभी लोगों को 1-1 मीटर की दूरी पर खड़ा करते हैं." हालांकि उन्होंने ये भी शिकायत की कि उन्होंने सरकार से बायोमैट्रिक मशीन हटाने के लिए कहा था, लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×