Home News India PM मोदी रखेंगे राम मंदिर की आधारशिला,शिलान्यास से जुड़ी बड़ी बातें
PM मोदी रखेंगे राम मंदिर की आधारशिला,शिलान्यास से जुड़ी बड़ी बातें
5 अगस्त को होगा राम मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
5 अगस्त को होगा राम मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन
(फाइल फोटो: Reuters)
✕
advertisement
अयोध्या में तमाम साधु संतों को जिस बात का बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वो पूरी हो गई. राम मंदिर के शिलान्यास के लिए अब पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे. भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के लिए 5 अगस्त की तारीख को फाइनल किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रेजरर स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि पीएम मोदी ही राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे.
बताया गया है कि इस कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. पूरे भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखा जाएगा. जानिए राम मंदिर से जुड़ी ऐसी ही अब तक हर बड़ी बात.
राम मंदिर ट्रस्ट की 18 जुलाई को बैठक हुई थी, जिसमें मंदिर निर्माण को लेकर कई बातों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पीएमओ को 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीखें भेजी गई थीं. जिसके बाद अब 5 अगस्त को शिलान्यास होगा.
स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए 200 से ज्यादा लोगों के आने की इजाजत नहीं है. जिनमें 150 लोग वो होंगे जिन्हें इसके लिए न्योता दिया जाएगा.
5 अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर के 'भूमि पूजन' के लिए गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम से मिट्टी और पानी अयोध्या लाई जाएगी. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी ने कहा था कि संगम से मिले पवित्र जल और मिट्टी का उपयोग अयोध्या में मंदिर के 'भूमिपूजन' में किया जाना चाहिए.
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में मंदिर के डिजाइन को लेकर भी चर्चा हुई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि श्रीराम जन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर 161 फीट ऊंचा और करीब 360 फीट लंबा होगा. इसमें अब पांच गुंबद होंगे. पहले तीन गुंबद बनाने की बात कही गई थी. वहीं ऊंचाई 141 फीट तय थी.
बताया गया है कि राम मंदिर स्टील और लोहे का इस्तेमाल लगभग ना के बराबर होगा. ये मंदिर सिर्फ पत्थरों पर ही खड़ा किया जाएगा. जिसकी ऊंचाई जमीन से करीब 17 फीट ऊंची होगी. मंदिर के निर्माण में करीब 3 साल लगेंगे.
अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी किया जा सकता है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने ये अपील की है. उनका कहना है कि देश और विदेश के करोड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनना चाहते हैं. इसके लिए लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था होनी जरूरी है.
बताया जा रहा है कि भूमि पूजन के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वरिष्ठ बीजेपी नेता और मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी मौजूद रह सकते हैं. इसके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.