advertisement
अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री भी अयोध्या पहुंचेगे. श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी के लिए पीएमओ को भूमि पूजन के लिए तीन और पांच अगस्त की तिथि प्रस्तावित की थी. न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पीएम ने पांच अगस्त को दिन में 11 से डेढ़ बजे के बीच का समय दिया है. ऐसे में इस खबर के सामने के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा.
पवार ने कहा कि किस चीज को कितनी और कब अहमियत देनी है ये तय करने की जरूरत है और फिलहाल कोरोना संकट को रोकना सबसे जरूरी है.
शरद पवार सोलापुर जिले के दौरे पर आए थे, यहां पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. बता दें कि सोलापुर जिले में कोरोना से मृत्यु दर राज्य के दर से ज्यादा है. पवार के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी जिले की स्थिति का जायजा लिया.
19 जुलाई को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 38,902 नए मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या 10,77,618 हो गई है. इस दौरान 543 मरीजों की मौतों के साथ हताहतों की संख्या 26,816 तक पहुंच गई है. करीब 60,000 मामलों के साथ कर्नाटक नया हॉटस्पॉट राज्य है और इसके साथ ही महाराष्ट्र 3,00,937 मामलों और 11,596 हताहतों के साथ देश में अब भी वायरस से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला राज्य बना हुआ है. मुंबई से अब तक एक लाख से अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद शनिवार को इसने तीन लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके बाद कुल 1,65,714 मामलों के साथ तमिलनाड़ु सूची में दूसरे स्थान पर है। यहां 2,403 मरीजों की मौत हो चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Jul 2020,07:22 PM IST