Home News India अंतरिक्ष में भारत का बड़ा कदम, PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
अंतरिक्ष में भारत का बड़ा कदम, PM मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने देश को संबोधित कर मिशन शक्ति के बारे में बताया
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित, मिशन के बारे में दी जानकारी
(फोटो:Altered by Quint)
✕
advertisement
भारत ने मिसाइल से अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराकर अपनी ताकत कायम कर दी है. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इस मिशन की सफलता के बारे में खुलासा किया. भारत ऑर्बिट में सैटेलाइट को मार गिराने वाले दुनिया के कुछ ही देशों की लिस्ट में शामिल हो चुका है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इससे जुड़ी कई अहम बातें बताईं. उन्होंने अंतरिक्ष से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय नियमों और पूरे मिशन के बारे में जानकारी दी. पढ़िए पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में मिशन शक्ति से जुड़े सभी डीआरडीओ वैज्ञानिकों और अनुसंधान करने वाले लोगों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, 'हमें हमारे वैज्ञानिकों पर गर्व है. आज अंतरिक्ष हमारी जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. हम निसंदेह एकजुट होकर, शक्तिशाली और खुशहाल भारत का निर्माण करेंगे'.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)