advertisement
चुनाव नतीजों से ठीक पहले केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिनमें वो ध्यान करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में पीएम भगवा चादर ओढ़े एक गुफा में ध्यान की मुद्रा में बैठे दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सुबह केदारनाथ मंदिर में पूजा की उस दौरान वह पहाड़ी टोपी के साथ ग्रे रंग का सूट और कमर पर भगवा रंग का गमछा पहने हुए थे.
खास बात ये है कि पीएम तो ध्यान की मुद्रा में दिख रहे हैं, लेकिन कैमरा यहां भी इनका पीछा नहीं छोड़ता दिख रहा है. हर एंगल से कैमरे लगे हैं और अलग-अलग साइड से पीएम मोदी की तस्वीरें और विजुअल आए हैं.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि गुफा में पहुंचने के लिए पीएम ने 2 किलोमीटर की ट्रैकिंग की. साथ ही मीडिया के आग्रह के बाद शुरुआती विजुअल के लिए पीएम ने मंजूरी दी. अब से कुछ घंटे बाद पीएम मेडिटेशन शुरू करेंगे, जो रविवार तक चलेगा. इस दौरान गुफा के आसपास भी मीडिया को आने की अनुमति नहीं होगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 5 साल में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे. ध्यान देने वाली बात ये है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, फिर से बहुमत का दावा किया लेकिन जब एक पत्रकार ने पीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अध्यक्ष सबसे बड़े हैं, वो ही जवाब देंगे. दूसरी बार सवाल पूछा तो अमित शाह ने कहा कि मैंने जवाब दे दिया ना, हर सवाल का जवाब पीएम मोदी दें ये जरूरी नहीं. तीसरी बार जब सवाल आया तो उन्होंने शाह तरफ इशारा कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)