advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के नए प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को बधाई देते हुए कहा कि वह उनसे मिलने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हैं. मोदी ने ट्वीट किया, "इजरायल के प्रधानमंत्री बनने पर नफ्ताली बेनेट को बधाई. हम अगले साल राजनयिक संबंधों के अपग्रेडेशन के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाने जा रहे हैं. मैं आपसे मिलने और हमारे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए उत्सुक हूं."
मोदी ने आगे ट्वीट किया, "जैसा कि आपने इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में अपना सफल कार्यकाल पूरा किया है. मैं आपके(नेतन्याहू) नेतृत्व और भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी पर व्यक्तिगत ध्यान देने के लिए अपना गहरा आभार व्यक्त करता हूं."
दक्षिणपंथी यहूदी राष्ट्रवादी और पूर्व टेक मिलिनियर नफ्ताली बेनेट, हफ्तों तक चले राजनीतिक रस्साकसी के बाद प्रधानमंत्री बने. उन्होंने 120 सीटों वाले चैंबर में 60-59 के बहुमत से जीत हासिल की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)