advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर हमला बोला. पीएम मोदी ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र से एक रुपया निकलता है, लेकिन सिर्फ 15 पैसा ही लोगों तक पहुंचता है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इस 'बर्बादी' को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जहां कई सालों तक देश में चल रही इस लूट के लिए कोई भी कदम नहीं उठाए, वहीं एनडीए सरकार ने टेक्नोलॉजी के जरिए इस 85 प्रतिशत की लूट पर 100 प्रतिशत रोक लगा दी है.
मोदी ने अपनी सरकार की सफलताओं को गिनाते हुए कहा, ''हमने 5,80,000 करोड़ रुपए लोगों को दिए, जो कई तरह की परियोजनाओं के तहत सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए. अगर देश पुरानी व्यवस्था से चल रहा होता तो 4,50,000 करोड़ रुपए गायब हो जाते.''
प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''मैं प्रवासी भारतीयों को भारत का ब्रांड एम्बेसडर मानता हूं. वे हमारी क्षमताओं और योग्यताओं के प्रतीक हैं. आज भारतीय मूल के लोग मॉरीशस, पुर्तगाल और आयरलैंड जैसे देशों में नेतृत्व कर रहे हैं.''
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ''हमने व्यवस्था में हो रही इस लीकेज पर लगाम लगाने और इसे पूरी तरह रोकने का काम किया है. इस लीकेज को पहले ही रोका जा सकता था. लेकिन ऐसा करने की कांग्रेस सरकार की इच्छाशक्ति नहीं थी.''
मोदी ने कहा कि सरकार ऐसे कदम उठा रही है, जिनसे कई योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता सीधे लोगों के खाते में पहुंचे.
इस समारोह के मुख्य अतिथि मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने भारत सरकार की कई योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने इस मौके पर अपने देश में अगले महीने भगवद्गीता महोत्सव और अगले साल भोजपुरी उत्सव का आयोजन करने की घोषणा भी की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)