Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमीर लोग लोन लेकर भाग जाते हैं और गरीब चुकाते हैं: पीएम मोदी

अमीर लोग लोन लेकर भाग जाते हैं और गरीब चुकाते हैं: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुद्रा योजना लाभार्थियों से की बात

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते पीएम नरेंद्र मोदी
i
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटोः pmindia.gov.in)

advertisement

केंद्र में सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के मुद्रा योजना लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. पीएम मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना एक ऐसी योजना है, जिसने बिना किसी भेदभाव के पिछड़े लोगों को सशक्त करने का काम किया. लोगों से बातचीत के दौरान पीएम ने ये भी कहा कि बड़े लोग तो लोन लेकर भाग जाते हैं, लेकिन गरीब एक-एक पैसा चुकाता है.

मोदी ने मुद्रा योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए कहा कि पिछली सरकारों में उन्हें लोन मिलता था, जिनकी बैंकों में या बड़े नेताओं से पहचान होती थी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में वित्त मंत्री खुद बैंकों को फोनकर अपने करीबी कारोबारियों के बड़े लोन दिलाते थे. लेकिन इस योजना ने लाइसेंस राज को खत्म कर दिया.

लाभार्थियों से बातचीत में बोले पीएमः

  • मुद्रा योजना से सबसे ज्यादा फायदा छोटे उद्यमियों को हुआ.
  • मुद्रा योजना के तहत उनको लोन दिया गया, ताकि वो अपना कारोबार कर सकें.
  • मुद्रा योजना से न केवल स्वरोजगार के अवसर बने, बल्कि इसने जॉब-मल्टीप्लायर का भी काम किया.
  • मुद्रा योजना से महिलाएं आत्‍मनिर्भर हुईं.
  • मुद्रा योजना से आम लोगों के हुनर को पहचान मिली.
  • मुद्रा योजना के तहत 6 लाख करोड़ रुपये लोन दिए गए.
  • इस योजना से छोटे और मेहनती लोगों के सपने पूरे होंगे.
  • पिछली सरकारों में राजनीतिक फायदों के लिए चलते थे लोन मेले
  • वित्‍त मंंत्री तक बैंकों को फोन कर करीबी कारोबारियों को लोन दिलवाते थे
  • लोन लेकर विदेश भागने वालों पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

लोन लेकर विदेश भागने वालों पर पीएम का निशाना

योजना के एक लाभार्थ‍ी से उसकी सक्‍सेस स्‍टोरी सुनने के दौरान पीएम ने उससे सवाल किया कि क्या वह समय से बैंक का पैसा चुका रहा है? लाभार्थी ने जवाब में कहा- हां. इस पर पीएम मोदी ने कहा कि बड़े लोग लोन लेकर भाग जाते हैं लेकिन गरीब लोग लोन चुकाकर सम्‍मान की जिंदगी जीना जानते हैं.

‘बैंकों ने छह लाख करोड़ रुपये के मुद्रा ऋण बांटे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 12 करोड़ लाभार्थियों को छह लाख करोड़ रुपये के मुद्रा ऋण बांटे हैं. यह कार्य, उनकी सरकार की गैर - वित्तपोषित को वित्तपोषित करने की पहल के तहत किया गया है.

मुद्रा ऋण के लाभार्थियों के साथ बातचीत में मोदी ने कहा , ‘‘इन 12 करोड़ लाभार्थियों में से करीब 28 प्रतिशत यानी 3.25 करोड़ लोग पहली बार उद्यम शुरु करने वाले लोग हैं.''

उन्होंने कहा कि इसमें 74% लाभार्थी महिलाएं हैं जो संख्या में करीब नौ करोड़ हैं. 55% ऋण अनुसूचित जाति / जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत मोदी ने आठ अप्रैल 2015 को की थी. इसका मकसद छोटे और मझोले उद्यमियों को गैर - कॉरपोरेट और गैर - कृषि काम के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराना था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 May 2018,10:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT