पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के साथ सीधी बातचीत के दौरान कहा कि हमने गरीबों को गैस कनेक्शन दिया. जबकि पिछली सरकार ने सिर्फ अमीरों को ही गैस कनेक्शन दिए थे. नमो ऐप के जरिए बाचतीत करते हुए पीएम ने कहा, हमारी सरकार ने गरीबों की राह आसान की है. उज्जवला योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री को कई रोचक जवाब भी मिले.
‘महिलाओं को मिला सम्मान’
मोदी ने कहा कि एलपीजी के वितरण के बाद लकड़ियों के लिए वनों का कटाव भी कम हुआ है. स्वच्छ ईंधन स्वस्थ भारत, ग्रामीण गरीब महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और ये उन महिलाओं से बेहतर कौन बता सकता है, जिन्होंने सालों-साल चूल्हा फूंकते-फूंकते निकाल दिया. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना से नारी को सम्मान मिला साथ ही परिवार को बेहतर स्वास्थ्य मिला.
“देश में एलपीजी गैस की शुरुआत आजादी के बाद हो गयी थी, लेकिन 2014 तक 13 करोड़ परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचा था. लेकिन पिछले चार सालों में ही हमारी सरकार ने 10 करोड़ नए कनेक्शन दिए है. जितना काम पिछले 60-70 सालों में नहीं हो सका, हमने लगभग उतना काम सिर्फ चार सालों में कर दिया.”नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
‘पहली बार LPG पर बच्चे के लिए बनाई मैगी’
पीएम ने जब लाभार्थी महिलाओं से बातीचीत में ये सवाल किया, "कौन सी चीज ऐसी बढ़ियां बनाती हैं, जो आपके बच्चों को खाना अच्छा लगता है.? इस पर ओडिशा के मयूरभंज की एक महिला ने कहा, कि एलपीजी कनेक्शन मिलने पर सबसे पहली बार उन्होंने अपने बच्चे के लिए उसकी फेवरेट मैगी बनाई थी.
ये भी पढ़ें- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, निशाना कैराना उपचुनाव पर
रमजान के महीने में काम हो गया आसान
पीएम मोदी से बात करती हुई अनंतनाग की एक महिला ने कहा, उज्ज्वला योजना के बाद, हमारे लिए विशेष रूप से रमजान के महीने में खाना बनाना काफी आसान हो गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से हमें सिलाई जैसी अन्य कामों को करने के लिए अधिक समय मिल जाता है.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)