advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लद्दाख दौरे में मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचकर गलवान घाटी में घायल हुए जवानों से मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान जवानों से कहा कि मैं आप लोगों को प्रणाम करता हूं, साथ ही आप जैसे वीर जवानों को जन्म देने वाली मां को शत-शत नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया आज सैनिकों की बहादुरी की चर्चा कर रही है.
पीएम ने कहा कि, मैं उम्मीद करता हूं आप लोग जल्द से ठीक हो जाएं. उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा,
पीएम मोदी ने कहा कि जिस वीरता के साथ जवानों ने लड़ाई लड़ी वो काबिले तारीफ है. जो वीर हमें छोड़कर चले गए हैं वो भी ऐसे ही नहीं गए, आप सबने मिलकर करारा जवाब भी दिया. आप घायल हैं इसलिए आपको इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि 130 करोड़ भारतवासी आपके प्रति गर्व महसूस कर रहे हैं. आपका साहस हमारी नई पीड़ी को प्रेरणा दे रहा है. इसीलिए आपने जो रक्त बहाया है वो हमारी युवा पीढ़ी और हमारे देशवासियों को प्रेरणा देता रहेगा.
पीएम मोदी ने लेह के अस्पताल में पहुंचकर सबसे पहले जवानों से अलग-अलग मिलकर बातचीत की. इस दौरान पीएम जवानों का हौसला बढ़ाते नजर आए और उनका हालचाल जाना. पीएम ने इसके बाद माइक लेकर सभी जवानों को संबोधित किया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
पीएम ने मिलिट्री हॉस्पिटल पहुंचने से पहले लद्दाख में मौजूद भारतीय जवानों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
"विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है, ये युग विकासवाद है, तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद भी भविष्य का आधार है, बीती शताब्दियों में विस्तारवाद ने भी मानवता का विनाश किया. विस्तारवाद की जीत जब किसी पर सवार हुई है तो उसने हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा पैदा किया है. इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं या मुड़ने के लिए मजबूर हो गई हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)