प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लद्दाख दौरे के दौरान सैनिकों को संबोधित किया. पीएम ने जवानों के हौसले को सलाम करते हुए कहा कि जिन कठिन हालात और जिस उंचाई पर आप सैनिक मां भारती की रक्षा करते हैं, उसका मुकाबला पूरे विश्व में कोई नहीं कर सकता, आप का साहस उंचाई से भी ऊंचा है जहां आप तैनात है. पीएम ने बिना चीन का नाम लिए कहा-
विस्तारवाद का युग समाप्त हो चुका है, ये युग विकासवाद है, तेजी से बदलते हुए समय में विकासवाद भी भविष्य का आधार है, बीती शताब्दियों में विस्तारवाद ने भी मानवता का विनाश किया. विस्तारवाद की जीत जब किसी पर सवार हुई है तो उसने हमेशा विश्व शांति के सामने खतरा पैदा किया है. इतिहास गवाह है कि ऐसी ताकतें मिट गई हैं या मुड़ने के लिए मजबूर हो गई हैं.
पीएम ने सैनिकों को सलाम करते हिए कि आप उसी धरती के वीर हैं, जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं, हम वहीं लोग हैं जो सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं.
पीएम ने सहा कि मुझे ही नहीं पूरे देश को आप सैनिकों पर पूरा विश्वास है कि वो सुरक्षित हैं. आप के त्याग और बलिदान से हम मजबूत होते हैं. पीएम ने चीन के साथ हुई झड़प में 20 शहीदों को याद करते हुए कहा-
अभी आपके साथियों ने जो वीरता दिखाई उसने पुरी दुनिया को दिखाया कि भारत की ताकत कितनी है. मैं गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को फिर से श्रद्धांजलि देता हूं. आज हर देश वासी का सिर आपके सामने आदर से झुकता है. आपकी वीरता और पराक्रम से देश के लोग गर्व करते हैं. जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है.
चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अचानक लेह पहुंचे. पीएम मोदी सबसे पहले लेह के नीमू पहुंचे और वहां उन्होंने जवानों से मुलाकात की. पीएम ने जवानों से बात की.
ये भी पढ़ें- लेह में बोले PM-विस्तारवाद का युग खत्म हुआ, ये युग विकासवाद का है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)