advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से 5 दिन के यूरोप दौरे पर हैं. पीएम सबसे पहले स्वीडन जाएंगे उसके बाद उनका लंदन जाने का कार्यक्रम है. लंदन में पीएम कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी 16 अप्रैल को स्टॉकहोम पहुंचेंगे. 17 अप्रैल को कई बैठकों में शामिल होंगे.
पीएम भारत लौटने से पहले 20 अप्रैल को बर्लिन में कुछ देर के लिए ठहरेंगे. मोदी ने फेसबुक पर लिखा है-
स्वीडन से मोदी मंगलवार को ब्रिटेन जाएंगे, जहां वह ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा के साथ अहम बैठक करेंगे. द्विपक्षीय वार्ता के अलावा राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है,
‘लंदन की मेरी यात्रा दोनों देशों को इस बढ़ती द्विपक्षीय साझेदारी में एक नयी गति पैदा करने का एक मौका देगी. मैं स्वास्थ्य ,डिजिटलीकरण , इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, स्वच्छ ऊर्जा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में भारत ब्रिटेन साझेदारी बढ़ाने पर बल दूंगा’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)