Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मां बोली,बेटा खेलता है गेम तो PM मोदी ने पूछा-ये PUBG वाला है क्या

मां बोली,बेटा खेलता है गेम तो PM मोदी ने पूछा-ये PUBG वाला है क्या

ऑनलाइन गेम PUBG के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बखूबी जानते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
स्कूली बच्चों के बीच काफी पॉपुलर है PUBG गेम.
i
स्कूली बच्चों के बीच काफी पॉपुलर है PUBG गेम.
(फोटो: पीटीआई/टेनसेंट)

advertisement

दुनियाभर में युवाओं को अपना दीवाना बना चुके ऑनलाइन गेम PUBG के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बखूबी जानते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि पीएम ने खुद इस गेम का नाम लिया है.

मंगलवार को परीक्षा पर चर्चा इवेंट में पीएम मोदी ने उन माओं के सवालों का जवाब दिया जो अपने बच्चों के PUBG गेम में समय बर्बाद करने से परेशान हैं.

फरवरी-मार्च में होने वाली परीक्षाओं से पहले पीएम मोदी ने बच्चों और माता-पिता के एक इवेंट परीक्षा पर चर्चा को संबोधित किया

इस इवेंट में एक मां ने अपने बेटे के ऑनलाइन गेम के एडिक्शन को लेकर पीएम से सवाल किया. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा, "ये पबजी वाला है क्या? या तो फ्रंटलाइन वाला होगा."

पीएम ने आगे कहा, "ये समस्या भी है, समाधान भी है. हम ये चाहें कि हमारे बच्चे टेक्नोलॉजी से दूर चले जाएं, फिर तो वो एक प्रकार से अपने सारी जिंदगी से पीछे जाना शुरू हो जाएंगे."

उन्होंने आगे कहा, " टेक्नोलॉजी उसको रोबोट बना रही है क्या? या इंसान बना रही है? अगर मां-बाप थोड़ी रूचि लें, तो बच्चे को लगेगा कि मां-बाप उसकी मदद करेंगे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PUBG के बारे में जानते हैं पीएम

पबजी जैसे ऑनलाइन गेम पर पीएम मोदी की नॉलेज देखकर ट्विटर भी हैरान रह गया. ट्विटर यूजर्स ने पीएम के जवाब पर कई मजेदार रिएक्शन्स दिए.

क्या है PUBG गेम?

(फोटो: PUBG Beta Screenshot)

पबजी, यानी कि PlayerUnknown's Battlegrounds एक ऑनलाइन गेम है. इस गेम में 100 लोगों तक प्लेअर्स को एक आइलैंड पर उतारा जाता है. उन्हें बंदूक और दूसरे प्लेअर्स को मारकर खुद पूरे गेम में सरवाइव करना होता है.

जो गेम में अंत तक बचता है, उसे इनाम के रूप में वर्चुअल चिकन डिनर मिलता है.

इस गेम की लोकप्रियता पूरी दुनिया में काफी है. हाल ही में गुजरात में इस गेम को बैन भी कर दिया गया था. स्कूली बच्चे इस गेम के खासतौर से आदी हो गए हैं. इसलिए कई जगहों पर बच्चों की भलाई के लिए इस गेम को बैन करने की मांग की गई थी. इंडिया में इसका एडिक्शन लगातार बढ़ता जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT