Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हैक हुआ PM मोदी का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट

हैक हुआ PM मोदी का ट्विटर अकाउंट, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट

पीएम नरेंद्र मोदी के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को कुछ देर बाद ही रीस्टोर कर लिया गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पीएम नरेंद्र मोदी</p></div>
i

पीएम नरेंद्र मोदी

(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का पर्सनल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. हालांकि, कुछ देर बाद उसे वापस रीस्टोर कर लिया गया. इस दौरान हैकर्स ने पीएम मोदी के अकाउंट से बिटकॉइन को लेकर एक स्कैम लिंक शेयर किया.

पीएम ऑफिस की तरफ से 12 दिसंबर की सुबह करीब 3 बजे ट्वीट कर जानकारी दी गई, "पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से कुछ देर के लिए समझौता किया गया. मामले की जानकारी ट्विटर को दी गई और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. इस दौरान शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाना चाहिए."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जो पीएम के पर्सनल अकाउंट से किए गए. स्क्रीनशॉट के मुताबिक, पीएम मोदी के @narendramodi अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा था, "भारत ने लीगल टेंडर के रूप में बिटकॉइन को स्वीकार कर लिया है. सरकार ने आधिकारिक तौर पर 500 BTC खरीदे हैं और उन्हें देश के सभी निवासियों को वितरित कर रहे हैं." इसके साथ ही ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया था.

इस ट्वीट को अब हटा लिया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहे हैं.

ट्विटर पर लोगों ने किया रिएक्ट

इससे पहले, सितंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट और मोबाइल ऐप से जुड़े ट्विटर अकाउंट को एक ग्रुप ने हैक कर लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Dec 2021,07:55 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT