Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आजादी की 71वीं सालगिरह पर PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

आजादी की 71वीं सालगिरह पर PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें

बिजली से लेकर अर्थव्यस्था तक पीएम मोदी अपने सरकार की तारीफ करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर बरसे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: twitter)
i
null
(फोटो: twitter)

advertisement

आजादी की 71वीं सालगिरह पर पीएम मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. 2019 से पहले पीएम मोदी का ये आखिरी भाषण है. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान अपने 4 साल के कार्यकाल की तमाम उपलब्धियां गिनाई. बिजली-पानी से लेकर जीएसटी तक पीएम मोदी अपनी सरकार की तारीफ करते हुए पिछली सरकारों पर जमकर बरसे.

पीएम मोदी ने लाल से किले के प्राचीर से पिछली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2013 में देश जिस रफ्तार से चल रहा था अगर उसे आधार मान कर सोचें तो पिछले 4 साल में जो काम हुए हैं, उसका लेखा जोखा लें तो आपको ताज्जुब होगा.

शौचालय बनाने में 2013 की रफ्तार से चलते तो न जाने कितने दशक बीत जाते. गांव में बिजली पहुंचाने के लिए एक दो दशक और लग जाते. 2013 की रफ्तार से एलपीजी कनेक्शन देते तो गरीब मां को धुआं मुक्त बनाने वाला चूल्हा देने में 100 साल भी कम पड़ जाते. उस रफ्तार से ऑप्टिकल फाइबर लगाने का काम करते तो पीढ़ियां निकल जातीं.
नरेंद्र मोदी, पीएम

आइए आपको पीएम मोदी के भाषण की 15 खास बात बताते हैं.

  • 4 साल में देश बदलाव महसूस कर रहा है, देश में शौचालय बनाने की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. स्कूलों में शौचालय बन रहे हैं.
  • गांव-गांव तक बिजली पहुंच रही है, पिछली सरकारें जिस रफ्तार में काम कर रही थी, अगर उसी रफ्तार से काम चलता रहता 100 साल लग जाते.
  • दोगुने हाइवे बन रहे हैं. गांव में चार गुना घर बन रहे है. अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. मोबाइल का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. ट्रैक्टर की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर है. हवाई जहाज खरीदने का काम रिकॉर्ड पर है. छोटे-छोटे शहरों में स्टार्टअप की बाढ़ है, लोग नए उमंग और उत्साह के साथ अपना स्टार्टअप शुरु कर रहे हैं.
  • MSP को देखिए, किसानों से लेकर राजनीतिक दल मांग कर रहे थे. फाइलें घूम रही थीं. लेकिन हमने फैसला लिया हिम्मत के साथ. डेढ़ गुना दिया.
  • जीएसटी पर पिछली सरकारें फैसला नहीं ले पा रही थीं, लेकिन हमने जीएसटी लागू किया. आज देश के व्यापारियों की मदद से जीएसटी देश में लागू हुआ है.
  • बैंकिंग सेक्टर को ताकतवर बनाने के लिए इनसॉल्वेंसी, बैंकरप्सी कानून बनाने से किसने रोका था. इसके लिए ताकत और भरोसा लगता है, जनता के प्रति समर्पण लगता है.
  • देश के जवान वन रैंक वन पेंशन की सालों से मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांगे किसी ने पूरी नहीं की, हमने उनकी मांग पूरी की.
  • बाबा साहब ने जो संविधान बनाया है, वह सभी को न्‍याय देता है, हमने सभी के लिए सामाजिक न्‍याय सुनिश्चित किया है. संसद के इस सत्र में ओबीसी आयोग को बनाने वाला वाला बिल पास हुआ. ओबीसी आयोग को हमने संवैधानिक दर्जा देकर उन्हें बराबरी का हक दिया है.
  • 13 करोड़ मुद्रा लोन बड़ी बात है उसमें भी 4 करोड़ ऐसे हैं जो पहली बार जिंदगी में लोन लेकर स्वरोजगार की ओर बढ़ें हैं. ये अपने आप में बदले हुए हिन्दुस्तान की गवाही देता है
  • दुनिया अब भारत में 'रेड टेप' की नहीं बल्कि 'रेड कार्पेट' की बात कहती है. दुनिया के लिए भारत अब मल्टी ट्रिलियन डॉलर के इनवेस्टमेंट का डेस्टिनेशन बन गया है. ईज ऑफ बिजनेस में हम 100 तक पहुंच गए हैं.
  • तीन दशक तक दुनिया की अर्थव्यवस्था को गति देगा भारत. दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था बना. भारतीय अर्थव्यवस्था जोखिमपूर्ण से आगे बढ़कर मजबूत बुनियाद वाली अर्थव्यवस्था बनी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • पहले दुनिया लाल फीताशाही की बात करती थी, आज लाल कालीन की बात हो रही. पहले भारत की छवि नीतिगत शिथिलता वाले देश की थी लेकिन आज सुधारों, बेहतर प्रदर्शन और रूपांतरण की बात हो रही.
  • मछली उत्पादन में देश दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बना. शहद का निर्यात दोगुना हुआ. एथनाल का उत्पादन तीन गुना बढ गया.
  • डायरेक्ट करदाताओं की संख्या चार करोड़ से बढ़कर पौने सात करोड़ हुई. इनडायरेक्ट करदाताओं की संख्या 70 लाख से बढ़कर 1.16 करोड़ पर पहुंची.
  • छह करोड़ फर्जी लाभार्थियों के नाम हटाये गये हैं जो रसोई गैस सब्सिडी, पेंशन और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का गलत तरीके से फायदा ले रहे थे. इससे देश को 90,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Aug 2018,08:33 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT